Viral Video: जल जीवन का आधार है, जल ही जीवन है, यदि पानी व्यर्थ बहाएंगे भविष्य में बहुत दुख पाएंगे. ये सब वो स्लोगन हैं जो आपने आपके शहरों की दीवारों पर अक्सर पढ़े होंगे. असल में यह सच भी है कि पानी हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.हाल ही में बेंगलुरु में मचे जल संकट के हाहाकार को पूरे देश ने देखा. बेंगलुरु में हर तरफ पानी की किल्लत देखने को मिली. ऐसे में भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर एसी के पानी को संरक्षित करने का तरीका सुझाया है. जिसे अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
दरअसल, भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट @anandmahindra से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एयर कंडिशन से निकलने वाले पानी को फिर से स्टोर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दीवार पर लगे एसी के एक्पान्शन वॉल्व से निकलने वाले पानी को एक पाइप की सहायता से जोड़ा गया है,जिससे कि वो स्टोर हो सके. इस बारीक से पाइप को दिवार के सहारे लगे वाटर आउटलेट पाइप में डाल कर एक टोटी से जोड़ा गया है. अब जैसे ही एसी से पानी निकलता है, वो पाइप के सहारे होकर उस टोटी से जुड़े पाइप में स्टोर हो जाता है. जिससे की जरूरत पड़ने पर टोटी से जमा किए हुए पानी को बाद में निकाल सकते हैं.
देखें वीडियो
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो में बेंगलुरु के लोगों के लिए कहा गया है कि वे लोग इस तरह से एसी का पानी बचा कर शहर में आए जल संकट से किसी हद तक बच सकते हैं. वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 21 हजार लोगो ने वीडियो को लाइक भी किया है.लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...एयर कंडीशनर से निकला पानी पीने के लिए सुरक्षित नहीं है,लेकिन इसका उपयोग बागवानी और सफाई के उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. एक और यूजर ने लिखा....बिल्कुल! जल संरक्षण हर जगह महत्वपूर्ण है, आइए बेहतर भविष्य के लिए जागरूकता फैलाते रहें.