Trending: आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया के एक एक्टिव यूजर हैं जो आए दिन अपने दिलचस्प पोस्ट और विचारों के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. इस बार उन्होंने एक जगह की फोटो शेयर की है और आपको जानकर हैरानी होगी कि ये तस्वीर खुद बिजनेस टायकून ने 1975 में खींची थी.


ट्विटर पर एक दिन पहले ही आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक तस्वीर पोस्ट की है जो उन्होंने 1975 में ली थी. उन्होंने बताया कि, "यह तस्वीर टोलेडो, स्पेन में 1975 में ली गई थी जब मैं एक छात्र फोटोग्राफी प्रोजेक्ट कर रहा था. जैसा कि 5G नेटवर्क दुनिया भर में रोल आउट करता है, इसने मुझे याद दिलाया कि सबसे कुशल संचार नेटवर्क हमेशा मुंह का शब्द होगा."


पोस्ट देखें:


 






फोटो को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद इस पोस्ट को 3 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और ये संख्या हर घंटे केवल बढ़ रही है. इतना ही नहीं इस पोस्ट को 100 से ज्यादा बार री-ट्वीट (Retweet) भी किया जा चुका है.


यूजर्स ने की फोटोग्राफी स्किल की तारीफ


इस पोस्ट को देखकर यूजर्स को आनंद महिंद्रा के फोटोग्राफी हुनर पर हैरानी हुई. एक यूजर ने लिखा कि, "आपके पास बहुत अच्छा फोटोग्राफी कौशल है." एक अन्य ट्विटर यूजर सहमति जताते हुए लिखा कि, "बिल्कुल." एक अन्य यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा है कि "यह स्ट्रीट फ़ोटोग्राफ़ी (Street Photography) का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, आनंद!"


ये भी पढ़ें:


Viral Post: इस जोक को समझने में Anand Mahindra को लग गए कुछ पल, देखते हैं आप कितनी देर में समझते हैं


Deepika Padukone ने एनिमेटेड वीडियो शेयर करके इस डिश को बताया "Emotion", देखिए क्या है ख़ास