Trending Unique Staircase: आपने कई अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल की सीढ़ियां (Staircase) देखी होंगी, लेकिन ये सीढियां अच्छी खासी जगह घेरती हैं. इसके विपरीत अगर हम आपसे कहें कि बिना कोई स्पेस घेरे, ऐसी सीढियां भी बनाई जा सकती हैं जो पोर्टेबल हों. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने. हम आपको दिखाने वाले हैं ऐसी ही एक सीढ़ी का वीडियो जो जगह की समस्या होने के बावजूद ऊपर आने-जाने के लिए बनाई गई है.


महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. वह अपने फॉलोअर्स के साथ अक्सर कोई न कोई फोटो, वीडियो या कुछ अट्रैक्टिव स्टफ शेयर करते रहते हैं जो इंटरनेट यूजर्स की रुचि को बढ़ाते हैं. आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक रचनात्मक सीढ़ी की डिजाइन ने इंटरनेट यूजर्स  को हैरान कर दिया है.


आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा


वीडियो में एक विशेष रूप से डिज़ाइन की गई सीढ़ी (Unique Style Staircase) का प्रदर्शन करते एक आदमी को दिखाया है. वीडियो पोस्ट करते समय कैप्शन में आनंद महिंद्रा ने लिखा, “बकाया, इतना सरल लेकिन रचनात्मक. डी-क्लटरिंग स्पेस के अलावा, यह वास्तव में एक आकर्षक सौंदर्य तत्व को अन्यथा बाहरी बाहरी दीवार में जोड़ता है. स्कैंडिनेवियाई डिजाइनरों को ईर्ष्या करनी चाहिए !! (पता नहीं ये कहां का है. मेरे #whatsappwonderbox में मिला).'


वीडियो देखें:







क्या है सीढ़ी में खास


वीडियो में एक धातु की ग्रिल को दीवार से चिपका हुआ दिखाया गया है. फिर क्लिप में एक आदमी दिखता है जो इस ग्रिल को खोलने के लिए एक कुंडी को खोलता है. कुंडी के खोलते ही ये मेटल ग्रिल एक सीढ़ी में बदल जाती है. फिर वो आदमी सीढ़ियां चढ़कर पहली मंजिल पर पहुंचता दिखाई देता है. फिर ये आदमी इस अनोखी सीढ़ी (Different and Unique Starecase) से नीचे भी उतरता है ताकि वो फिर से इस सीढ़ी को बंद करके दीवार से सटा सके जैसे वो सीढ़ी पहले थी.


ये भी पढ़ें


World's Costliest Mango: हर्ष गोयनका ने शेयर की दुनिया के सबसे महंगे आम' की तस्वीरें, दाम देखकर आंखे फट जाएंगी


Bengaluru: पार्क में लगे साइनबोर्ड के निर्देशों को पढ़ लोग हुए घनचक्कर, यूजर्स ने पूछे ये मजेदार सवाल