कितनी स्कॉर्पियो थी... आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट किया शेयर, शोले के डायलॉग आए याद
viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शोले फिल्म से जुड़ा एक डायलॉग अब मीम में तब्दील हो गया है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, अब यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
आनंद महिंद्रा जो कि महिंद्रा समूह के चेयरपर्सन है, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आनंद महिंद्रा आए दिन अपने इंटरेस्टिंग ट्वीट्स को लेकर यूजर्स के बीच काफी चर्चा में रहते हैं. आनंद महिंद्रा ने एक शख्स के ट्वीट पर जवाब दिया है. यह जवाब काफी दिलचस्प है, इस बार महिंद्रा ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी खुश कर दिया है.
ट्वीट पर शेयर किया महिंद्रा स्कॉर्पियो का पोस्ट
बता दें कि kushanmitra नाम के एक यूजर ने ट्वीट पर महिंद्रा स्कॉर्पियो की दो कारों की पोस्ट शेयर की है. रामनगर की पहाड़ियों के सामने महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि "अगर 'शोले' फिल्म आज शूट हुई होती, तो क्या हेमा मालिनी यानी 'शोले फिल्म की बसंती' तांगे की जगह स्कॉर्पियो चलाती? यूजर ने आगे लिखा कि "मैं रामनगर के उन पहाड़ों के सामने खड़ा हूं, जो 1975 में शोले फिल्म का रामपुर गांव था और यहां पर गब्बर सिंह ने वह डायलॉग बोला था "कितने आदमी थे." #Bharatdrive जैसी ड्राइव का सबसे अच्छा हिस्सा है, जहां आप इस तरह की अद्भुत जगहों की खोज करते हैं, जो बेंगलुरु मसूरी एक्सप्रेसवे से कुछ ही दूर है. बॉलीवुड पॉप संस्कृति और इतिहास के साथ-साथ एक नया भारत.
एक्स पर मीम हुआ वायरल
इस पोस्ट पर जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने फिल्म के डायलॉग को इस तरह बदल दिया और लिखा "कितने स्कॉर्पियो थे." इस पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "दो थे सरदार." इसके बाद दूसरे एक यूजर ने शोले के इस सीन पर मीम बनाकर शेयर किया जिसमें गब्बर सिंह पूछ रहा है कि "कितने स्कॉर्पियो थे" तभी कालिया जवाब देता है कि "दो थे सरदार."
Would Basanti have used a @MahindraScorpio if Sholay was shot today? Standing in front of the hills of Ramnagara, that became the fictional town of Rampur in that iconic 1975 movie. And where Gabbar Singh uttered those immortal words, 'Kitne Aadmi The'
— Kushan Mitra (@kushanmitra) May 19, 2024
These are the best part of… pic.twitter.com/eWL4nsp0OO
आनंद महिंद्रा ने किया रीपोस्ट
इस मीम ने लोगों का दिल जीत लिया साथ ही आनंद महिंद्रा को यह मीम इतना पसंद आया कि उन्होंने इस पोस्ट को रीपोस्ट कर दिया. एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि "यह स्कॉर्पियो हमको दे दे ठाकुर." वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "सरदार रोड पर इतने स्कॉर्पियो है, अकाउंट नहीं की जा सकती. "तीसरे यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि "शोले शूटिंग स्थल एक अद्भुत स्थान है और यादों में सदाबहार है." चौथे यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि "दोनों ही बहुत अच्छी है पर काले रंग की." एक अन्य यूज़र ने इस पर कमेंट कर लिखा कि "सर बहुत परेशान हूं थार मिलेगी क्या मुझे."