Trending News in Hindi: दुनियाभर में ज्यादातर लोगों को सनसेट देखना काफी पसंद करते हैं. वहीं कपल्स के लिए सनसेट देखना काफी रोमांटिक भी होता है. कई लोगों को सनसेट की तस्वीरों लेते देखा गया है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर सनसेट की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक 'सनसेट फेस्ट' को शुरू कर दिया है.


उद्योगपति आनंद महिंद्रा लगातार अपनी पोस्ट से लोगों को समाज में हो रहे बदलाव के बारे में बताते रहते हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें हाल ही में मुंबई में हुई बारिश के बाद साफ आसमान को देखा जा सकता है. जिसके बाद उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने रिट्वीट करते हुए बहुत ही प्यारे-प्यारे सनसेट के नजारों को शेयर कर ट्विटर पर 'सनसेट फेस्ट' शुरू कर दिया है.






आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में बहुत ही प्यारे सनसेट को देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल काफी पिघल गया है. वहीं लगातार यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर मुंबई के साफ आसमान की कई तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. फिलहाल आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को 2 हजार 5 सौ से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है, वहीं सैकड़ों यूजर्स ने इसे रिट्वीट किया है.


सोशल मीडिया पर शुरू हुए सनसेट फेस्ट में शामिल होते हुए एक यूजर ने मुंबई के बांद्रा से हो रहे सनसेट की तस्वीर को शेयर किया है. वहीं एक अन्य यूजर  ने समुद्र के ऊपर "परफेक्ट" सनसेट की तस्वीर पोस्ट की है. फिलहाल उद्योगपति महिंद्रा की पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग सूर्यास्त के दृश्य दिखाई दिए. 






इसे भी पढ़ेंः
Watch: विदाई में बुरी तरह रो रही थी दुल्हन, दूल्हे ने सबके सामने की ऐसी हरकत की हो गई तुरंत चुप


अपने ट्वीट पर भारी प्रतिक्रिया देखकर, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने लिखा, 'वाह! यह सनसेट के 'विश्व कप' में बदल रहा है. उस स्थिति में सभी टीमों और उनकी तस्वीरों का स्वागत है!" इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक के हुबली से एक सूर्यास्त पोस्टकार्ड को रीट्वीट किया.



इसे भी पढ़ेंः
असली ‘PubG लवर’: गेम खेलते-खेलते प्यार के मिशन पर पहुंचे दो अजनबी, बाद में रचा ली शादी