महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो कुछ नया पोस्ट करते रहते हैं. उनके पोस्ट में मोटिवेशनल ट्वीट्स, इनोवेटिव आइडियाज की भरमार होती है और लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. आनंद महिंद्रा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में उन्होंने बीतते हुए साल 2020 की कहानी बयां करने की कोशिश की है.
वीडियो में एक बस ड्राइवर अपनी बस को बेहद तंग सुरंग को पार करने की कोशिश करता दिख रहा है. कुछ ऐसा ही हाल साल 2020 में सबका रहा है. आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''कोई भी वीडियो 2020 का इससे बेहतर उल्लेख नहीं कर सकता."
इस वीडियो आनंद महिंद्रा ने 26 दिसम्बर को शेयर किया था. अबतक इस वीडियो को 1.50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही इसे 6 हजार से अधिक लोगों ने रि-ट्वीट भी किया है. इस पोस्ट पर लोग अपनी अपनी तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.
आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर जमकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूजर ने लिखा की धैर्य और हौसले के साथ किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. हम सबभी इस मुश्किल को पार कर लेंगे. वहीं एक यूजर ने आनंद महिंद्रा के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सर ये वीडियो जहां का भी है वाकई खतरनाक है.
कोरोना काल में इस साल ये 5 जुगाड़ रहे चर्चा में, नई तरकीबें जो हो गईं वायरल