Amazing Viral Video: इन दिनों कर्नाटक की एक आदिवासी महिला चर्चा का केंद्र बनी हुई है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है. वीडियो में महिला बस स्टेंड की सफाई करते नजर आ रही है. महिला को ऐसा करते देख उसके पीछे का कारण जान हर कोई दंग रह गया है. इसके साथ ही इस वीडियो ने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को काफी प्रभावित किया है.


आमतौर पर हम सभी ने कभी ना कभी बस से सफर जरूर ही किया होगा. बस स्टेंड पर खड़े रहने के दौरान हमने कई लोगों को पानी की बोतल से लेकर चिप्स और फल को बेचते देखा ही है. जिसे बस में सवार यात्री खरीदकर खाने या फिर पीने की बाद उसका कचरा बस के अंदर या फिर बस स्टेंड पर खिड़की से गिरा देते हैं. जिसके चलते बस स्टेंड पर गंदगी का अंबार लग जाता है.






बस स्टैंड की सफाई कर रही महिला


फिलहाल वीडियो में दिख रही महिला कर्नाटक के अंकोला बस स्टेशन पर फल बेचने का काम करती है. वह फलों को पत्तियों में बांधकर बेचती है. वहीं जब कोई फल खरीदकर पत्तों को बस की खिड़की से नीचे फेंक देता है तो वह महिला जाकर पूरे स्टेशन पर पड़े पत्तों को उठाकर कचरे के डिब्बे में फेंकती है. वीडियो को सोशल मीडिया पर आदर्श हेगड़े ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जो की तेजी से वायरल हो रहा है.






आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित


वीडियो को देख उद्योगपति आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए हैं. जो उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा 'ये हैं भारत के स्वच्छ बनाने वाले असली हीरो.' इसके साथ ही उन्होंने महिला की काफी सराहना भी की है. फिलहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 5 लाख 92 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स महिला की सराहना करते हुए उसे समाज के लिए रोल मॉडल बता रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः आर्टिस्ट ने आइसक्रीम बेच रहे शख्स को गिफ्ट किया उसका स्केच, दिल जीत लेगा रिएक्शन