PAK vs ZIM Viral Video: ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) काफी रोमांच भरा दिख रहा है. एक ओर जहां वेस्ट इंडीज जैसी बड़ी टीम स्कॉटलैंड और आयरलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद बाहर हो गई. वहीं हाल ही में हुए एशिया कप के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा.
जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर कई वीडियो और मीम्स वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पाकिस्तान की हार से जोड़कर दिखाया जा रहा है. हालांकि यह वीडियो पुराना है. ये वीडियो 2020 का है. उस वक्त यह एंकर फुटबॉल के एक गेम की एंकरिंग कर रहे थे और क्लब का नाम गलत पढ़ा था. उस वक्त उन्हें हंसी आई और उसके बाद उन्होंने दर्शकों से माफी मांगी और अपना कार्यक्रम जारी रखा.
वीडियो में एंकर को यह कहते सुना जा सकता है कि अब वह स्पोर्ट्स न्यूज़ पढ़ने जा रहे हैं. इसके बाद वह खुद की हंसी को काबू नहीं कर पाते. फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
हालांकि जिम्बाब्बे की इस जीत का जश्न चारों ओर है.
जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत है! शेरवॉन को बधाई. अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना.” फिलहाल इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानियों के दिल काफी उदास हो गए हैं. वहीं सबसे ज्यादा आघात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को पहुंचा है. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “हमारे पास असली मिस्टर बीन तो नहीं हो सकता, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक मजेदार आदत है. मिस्टर प्रेसिडेंट: बधाई, आपकी टीम ने आज अच्छा खेला.”
यह भी पढ़ें-