Optical Illusion: वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन खूब ट्रेंड कर रहा है. इसके तहत दिए जाने टास्क को पूरा करने में लोग खूब रुची दिखा रहा हैं. ऐसा नहीं है कि ऑप्टिकल इल्यूजन का ट्रेंड कुछ दिन पहले से शुरू हुआ हो, बल्कि आज से बहुत साल पहले ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी. पुराने जमाने के कई कारीगर ऐसी कारीगरी कर चुके हैं, जिसे देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा. क्या आपको पता है दुनिया के सबसे पुराने ऑप्टिकल इल्यूजनों में से एक भारत के मंदिरों पर उकेरा गया था. भारत के पुराने मंदिरों पर इस तरह के कई कलाकारी हुए हैं जिसे देखकर कोई भी आश्चर्यचकित हो सकता है.


तस्वीर में नजर आ रहे दो जानवर


पुराने इल्यूजन में से एक इस इल्यूजन को तमिलनाडु के ऐरावतेश्वर मंदिर में उकेरा गया था. दीवार पर उकेरी गई इस तस्वीर को देखने के बाद आपका दिमाग चकरा जाएगा. इसमें दो जानवर की छवि दिखाई देती है. इसमें एक हाथी और एक बैल की तस्वीर को इस तरह से उकेरा गया है कि कभी हाथी की तस्वीर पूरी लगती है तो कभी बैल की तस्वीर पूरी लगती है. इस तस्वीर को गौर से देखने के बाद कभी हाथी मुंह खोले नजर आता है तो कभी बैल सिर उठाए नजर आता है. यह तस्वीर प्राचीन भारत का जबरदस्त उदाहरण पेश कर रही है.






12वीं शताब्दी में बना था यह मंदिर


ऐरावतेश्वर मंदिर को 12वीं शताब्दी में बनाया गया था. इस मंदिर की दीवारों पर और भी कई तरह की नक्काशियां की गई है. हाथी का दूसरा नाम ऐरावत भी होता है उसी के नाम पर इस मंदिर का नाम रखा गया है. इस मंदिर पर की और दूसरी आर्ट भी आपके दिमाग को चकरा देगी. इस तस्वीर में आप भी बैल और हाथी को देखकर पूरी तरह कंफ्यूज हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर भारत के इस सबसे पुराने इल्यूजन को लोग खूब देख रहे हैं.


ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन को दौड़कर पकड़ना पड़ा भारी, बेटी को लेकर पटरी पर गिरा पिता, दोनों की दर्दनाक मौत, Video देखकर कांप जाएगी रुह