Watch: आंध्र प्रदेश के CM YS Jagan Reddy ने 8 महीने के मासूम को गिफ्ट किया अपना पेन, देखिए आखिर क्यों
Viral Video: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे सीएम वाईएस जगन (CM YS Jagan Mohan Reddy) की जेब से पेन निकलकर 8 महीने के बच्चे ने गिरा दिया. सीएम के दिल छू लेने वाले रिएक्शन ने यूजर्स का दिल जीता
![Watch: आंध्र प्रदेश के CM YS Jagan Reddy ने 8 महीने के मासूम को गिफ्ट किया अपना पेन, देखिए आखिर क्यों Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy Gifts His Pen to Baby Boy Video Goes Viral Watch: आंध्र प्रदेश के CM YS Jagan Reddy ने 8 महीने के मासूम को गिफ्ट किया अपना पेन, देखिए आखिर क्यों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/f0a5fbd4e5dd3ba76808c56a49448e181658914122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Andhra Pradesh CM: मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (CM YS Jagan Mohan Reddy) कोनसीमा के लंकाई गांवों के दौरे पर निकले थे. इस दौरान एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला, जब एक मासूम ने उनकी जेब से पेन निकालने के चक्कर में नीचे गिरा दिया. बाद में सीएम जगन मोहन ने अपना वो महंगा पेन इस 8 महीने के बच्चे को गिफ्ट में दे दिया.
क्या है पूरा मामला
ये दिलचस्प घटना पेडापुडी लंका गांव की है. बाढ़ (Flood) का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री (Andhra Pradesh CM) चारों ओर से लोगों से घिरे वीडियो में दिखाई देते हैं. जगन मोहन रेड्डी ने नक्का विजया चैतन्य नाम के बच्चे को अपनी गोदी में ले रखा था और लोगों की बात सुन रहे थे. ये मासूम लगातार मुख्यमंत्री की जेब से पेन निकालने की कोशिश कर रहा था. बच्चा पेन को पकड़ नहीं पाया और वह पेन जमीन पर गिर गया.
बच्चे की मां ने जमीन से पेन उठाया और जगन मोहन रेड्डी को लौटा दिया. बच्चे को देखकर मुस्कुराते हुए जगन मोहन रेड्डी ने बच्चे को अपनी कलम सौंप दी और ये कामना की कि वह बड़े होकर अच्छी तरह से पढ़ाई करे.
वीडियो देखें:
Video of the Day
— Udit Goel (@goel_udit) July 26, 2022
Andhra Pradesh Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy @ysjagan was on a tour of flood affected areas and a small child tried to take a pen out of his pocket during this time. See for yourself what happened after that. pic.twitter.com/RWOSxwSaXG
सीएम एक दिलचस्प वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है. अपना महंगे पेन के नीचे गिर जाने के बावजूद सीएम के चेहरे पर एक शिकन नहीं दिखी. इतना ही नहीं उन्होंने अपना पेन बच्चे को आशीर्वाद के तौर पर देकर सभी को हैरान कर दिया.
बाढ़ से हुए नुकसान की होगी भरपाई
अंबेडकर कोनसीमा जिले का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने स्पष्ट किया कि बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन पूरा होते ही वह मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस सीजन में नुकसान होगा उसी सीजन में मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार (Andhra Pradesh Government) पहले जैसे कदम उठाएगी. इस अवसर पर उन्होंने ऊदुमुडी लंका के पुचकयालवारी पेटा में बाढ़ पीड़ितों (Flood Victims) से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें:
President Droupadi Murmu को आनंद महिंद्रा ने किया सलाम, वीडियो शेयर कर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)