Trending Andhra Pradesh CM: मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (CM YS Jagan Mohan Reddy) कोनसीमा के लंकाई गांवों के दौरे पर निकले थे. इस दौरान एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला, जब एक मासूम ने उनकी जेब से पेन निकालने के चक्कर में नीचे गिरा दिया. बाद में सीएम जगन मोहन ने अपना वो महंगा पेन इस 8 महीने के बच्चे को गिफ्ट में दे दिया.


क्या है पूरा मामला


ये दिलचस्प घटना पेडापुडी लंका गांव की है. बाढ़ (Flood) का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री (Andhra Pradesh CM) चारों ओर से लोगों से घिरे वीडियो में दिखाई देते हैं. जगन मोहन रेड्डी ने नक्का विजया चैतन्य नाम के बच्चे को अपनी गोदी में ले रखा था और लोगों की बात सुन रहे थे. ये मासूम लगातार मुख्यमंत्री की जेब से पेन निकालने की कोशिश कर रहा था. बच्चा पेन को पकड़ नहीं पाया और वह पेन जमीन पर गिर गया.


बच्चे की मां ने जमीन से पेन उठाया और जगन मोहन रेड्डी को लौटा दिया. बच्चे को देखकर मुस्कुराते हुए जगन मोहन रेड्डी ने बच्चे को अपनी कलम सौंप दी और ये कामना की कि वह बड़े होकर अच्छी तरह से पढ़ाई करे.


वीडियो देखें:






 


 



सीएम एक दिलचस्प वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है. अपना महंगे पेन के नीचे गिर जाने के बावजूद सीएम के चेहरे पर एक शिकन नहीं दिखी. इतना ही नहीं उन्होंने अपना पेन बच्चे को आशीर्वाद के तौर पर देकर सभी को हैरान कर दिया.


बाढ़ से हुए नुकसान की होगी भरपाई


अंबेडकर कोनसीमा जिले का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने स्पष्ट किया कि बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन पूरा होते ही वह मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस सीजन में नुकसान होगा उसी सीजन में मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार (Andhra Pradesh Government) पहले जैसे कदम उठाएगी. इस अवसर पर उन्होंने ऊदुमुडी लंका के पुचकयालवारी पेटा में बाढ़ पीड़ितों (Flood Victims) से मुलाकात की.


ये भी पढ़ें:


Nagaland के चर्चित मंत्री Temjen Imna Along ने घाटी में तैरते बादलों का वीडियो शेयर कर यूजर्स से पूछा- Guess the location


President Droupadi Murmu को आनंद महिंद्रा ने किया सलाम, वीडियो शेयर कर कही ये बात