Watch: जब गुस्सैल भालू ने किया बाघ का पीछा, जान बचाकर भागता दिखा शिकारी जानवर
Trending News: महाराष्ट्र के तडोबा टाइगर रिजर्व में अक्सर बाघ और भालूओं का आमना-सामना होता रहता है. इन दिनों एक गुस्सैल भालू को बाघ पर हमला करते देखा गया है.
Trending News: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देख हमें अपनी आंखों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हाल ही के दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार देखी जा रही है, वहीं यूजर्स भी इन वीडियो को देख हैरत में पड़ते दिख रहे हैं. जिसके चलते यह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
अमूमन शेर के बाद बाघ को जंगल के अंदर किसी और शिकारी जानवर से टक्कर नहीं मिलती है. बाघ भारी भरकम शरीर वाले खुंखार शिकारी जानवर होते हैं जो अपने शिकार की गर्दन की पर वार कर उसे कुछ ही पलों में मौत की नींद सुला देते हैं. इसके दूसरी ओर भारत के जंगलों में पाए जाने वाले लंबी थूथन वाले भालू भी काफी आक्रामक होते हैं जो अपने नुकीले पंजे से बड़े से बड़े सख्त पेड़ को एक ही झटके में तोड़ सकते हैं.
तडोबा टाइगर रिजर्व में हुई घटना
हाल ही में महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित तडोबा टाइगर रिजर्व से एक अनोखी घटना सामने आई है. जहां शूट किया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक गुस्सैल भालू को भारी भरकम शरीर वाले बाघ पर अपना गुस्सा निकालते देखा जा रहा है. इस दौरान बाघ को डर कर अपनी जान बचाने के लिए भागते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरान हो गए हैं.
गुस्सैल भालू से डरकर भागा बाघ
तडोबा टाइगर रिजर्व में अपनी जान को बचा रहे बाघ की पहचान T19 बाग के रूप में हूई है. पर्यटकों के कैमरे में रिकॉर्ड की गई वीडियो में पहले तो बाघ को भागने के बाद रुकते देखा जा रहा है, जिसके बाद गुस्सैल भालू अचानक बाघ पर हमला कर देता है और भालू का गुस्सा देखकर बाघ भी उसकी दुम दबा कर भागने लगता है. बाघ तेजी से जंगल में घने पेड़ों के पीछे भागकर अपनी जान को बचाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. फिलहाल इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर हर किसी के होश उड़ाते देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: क्लास रूम में टीचर के सामने ये क्या करने लगी लड़कियां? देखकर छूट जाएगी हंसी
Watch: बच्चे से बिस्किट छीनकर भाग गया खरगोश, बच्चे ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल