आवारा मवेशियों का सड़क पर अक्सर जमावड़ा लगा रहता है, इससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस ओर प्रशासन और सरकार का भी ध्यान कम ही होता है. इसके अलावा कई बार मवेशियों के हमले में लोगों की जान भी चली जाती है.


इन घटनाओं के वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं जिनमें आवारा मवेशी हिंसक हो जाते हैं और लोगों पर हमला बोल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि कैसे एक सांड सड़क पर चल रहे लोगों को अपने गुस्से की चपेट में ले लेता है.


यहां देखें वीडियो






अचानक हिंसक हुई भैंस


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भैंस बीच सड़क पर खड़ी है जो रोड क्रॉस कर रहे एक स्कूटी सवार शख्स पर अचानक हमला बोल देती है जिससे वो शख्स सड़क किनारे असंतुलित होकर गिर पड़ता है. इसके बाद भी भैंस का गुस्सा शांत नहीं होता और वो लगातार उस नीचे गिरे हुए शख्स पर हमला करती रहती है. इसके बाद जैसे ही उसकी नजर सड़क पर तमाशबीन बने लोगों पर पड़ती है तो भैंस उन पर भी हमला करने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ती है.


कमेंट्स की आ रही है बाढ़


वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से Wander diaries नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा " भागो भागो यमराज आया" तो वहीं एक और यूजर ने लिखा  "कैमरा मेन क्यों भागा मुझे पूरा वीडियो देखना था"  एक और यूजर ने कमेंट किया " आ भैंस मुझे मार" वीडियो को अब तक करीब 11.7 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है.


यह भी पढ़ें: कई मंजिला इमारत पर लड़की ने किया कुछ ऐसा, देखकर ही लगने लगेगा डर