Trending: सांड के गुस्से का शिकार हुई महिला, पहले उठाया और फिर जमीन पर पटका
Viral Video: राजस्थान की एक महिला को सांड के गुस्से का शिकार होना पड़ा. अचानक सड़क पर सांड भड़क गया और उसने महिला को उठाकर बुरी तरह से पटक दिया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Bull Attack Woman: अगर आप सड़क पर चल रहे हैं और आपको सांड (Bull) दिख जाए तो थोड़ा सतर्क हो जाया कीजिए. क्या पता कब सांड पर आप पर हमला कर दे. अगर आपको हमारी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा तो वायरल वीडियो (Viral Video) देख लीजिए.
लोग अक्सर सड़क पर जानवरों (Animals) को खुला छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से कई बार रास्ते से जा रहे लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ये जानवर सड़क पर जा रहे लोगों पर अचानक हमला कर देते हैं. जिसकी वजह से लोग घायल हो जाते हैं.
राजस्थान : जोधपुर में आवारा पशुओं का आतंक, सड़क पर गुजर रही महिला पर पड़ा भारी pic.twitter.com/BQM8RLGQTG
— Er Mohammad Aslam Alig (@aslaminc2) July 14, 2022
सड़क पर भड़का सांड
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में दिखाया गया है कि दो सांड (Bull) रास्ते में खड़े हैं और वहां से एक महिला चुपचाप गुजर रही होती है. अचानक एक सांड भड़क जाता है और महिला पर हमला कर देता है.
सांड ने महिला को पटका
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांड पहले तो महिला की ओर दौड़ता है और फिर उसे उठाकर वहीं पर पटक देता है. इतने में तीसरा सांड भी वहां आ जाता है. महिला बहुत बुरी तरह से सड़क पर गिरती है. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Er Mohammad Aslam Alig (@aslaminc2) नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'राजस्थान : जोधपुर में आवारा पशुओं का आतंक, सड़क पर गुजर रही महिला पर पड़ा भारी.' इस वीडियो को अभी तक 1.63 लाख से अधिक बार देखा चुका है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर नन्ही बच्ची ने आर्मी जवान के छुए पैर, फौजी भी हुआ भावुक
ये भी पढ़ें- Red Alert In Britain: उफ्फ ये गर्मी! दिल्ली में ही सिर्फ गर्मी नहीं, लंदन में तपिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड