बुल राइडिंग के दौरान बेहोश होकर गिरा राइडर, फिर गुस्सैल सांड ने कर दी हालत खराब... ये रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक रोमांचक खेल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को सांड की सवारी करते देखा जा रहा है. वीडियो में शख्स के गिरते ही गुस्सैल सांड उस पर हमला कर देता है.
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. अक्सर फनी और रोमांच से भरे वीडियो की भरमार देखी जाती है. जो यूजर्स को खाली समय में काफी एंटरटेन करती नजर आती हैं. फिलहाल इन दिनों कई रोमांच से भरे खेल के वीडियो यूजर्स के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. जिन्हें देखना हर कोई पसंद कर रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो यूजर्स को हैरान करते नजर आया.
आमतौर पर हम सभी स्पेन होने वाली बुल फाइट के खेल के बारे में जानते ही हैं. इसके साथ ही कुछ युरोपीय देशों में सांडों के साथ लोगों को जोखिम भरे खेल खेलते देखा जाता है. जिसे देखने के लिए वहां भारी संख्या में भीड़ भी इकट्ठा होती है. ऐसे ही एक स्टेडियम में गुस्सैल सांड़ की सवारी कर रहे शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें सांड की पीठ पर सवार शख्स को अंत में घायल होते देखा जा रहा है.
bull riding gone wrong.. pic.twitter.com/IJCP2iT6ec
— clips that go hard (@clipsthatgohard) May 9, 2023
सांड की सवारी कर रहा शख्स
वायरल हो रहे वीडियो को यूजर्स लगातार सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. जिसे ट्विटर पर @clipsthatgohard नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में हम एक शख्स को सांड की पीठ पर बैठ उसकी सवारी करते देख रहे हैं. वहीं सांड लगातार हवा में उछलते हुए शख्स को पीठ से गिरानी की कोशिश करता है. जिस दौरान लगातार झटके खाने के बाद शख्स बेहोश होकर सांड की पीठ से गिर जाता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
जिसके बाद सांड को गुस्से में उस शख्स पर हमला करते देखा जा सकता है. जिस दौरान सांज अपने पैरों से शख्स को कुचलते नजर आता है. उसी समय शो के आयोजक शख्स को बचाने दौड़ पड़ते हैं और सांड को उससे दूरकर शख्स को बचा कर बाहर निकाल लाते हैं. फिलहाल वीडियो में शख्स को एक बार गिरने के बाद फिरउठते नहीं देखा जा रहा. एक यूजर ने कहा कि इस तरह से बुल राइडिंग करना गलत है और यह पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है. वहीं कुछ का कहना है कि इस तरह के खेल उनके देश की संस्कृति और परंपरा हैं.
यह भी पढ़ेंः खतरनाक मगरमच्छ को पीठ पर लादकर खुलेआम टहल रहा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर