सोशल मीडिया पर बच्चों की क्यूट और फनी वीडियो अक्सर वायरल होती रहती हैं. इन वीडियोज़ को देखना भी लोग काफी पसंद करते हैं. क्योंकि ये काफी मनोरंजक और हंस-हंसकर लोटपोट कर देने वाली होती हैं. किसी वीडियो में बच्चे का खिल-खिलाकर हंसना लोगों को मंत्रमुग्ध कर जाता है तो किसी वीडियो में उनके एक्सप्रेशन्स मन को मोह लेते हैं. आजकल इंस्टाग्राम पर एक बच्चे का फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे कई बार देखने के बाद भी लोगों का मन नहीं भर रहा. 


इस वायरल वीडियो में लोगों को बच्चे के क्यूट और शॉक्ड एक्सप्रेशन्स काफी पसंद आए है. दरअसल मां बच्चे को गोद में लेकर खाना खा रही थी. जबकि पिता उन दोनों की वीडियो बना रहे थे. मां को खाना खाते देख बच्चा अजीबोगरीब एक्सप्रेशन के साथ उन्हें देखने लगता है. बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसको खाना खाना है, लेकिन मां उसे खिला नहीं रही. जब-जब वो अपनी मां को खाने की बाइट लेते हुए देखता, वह उन्हें घूरकर देखने लगता. बच्चे के एक्सप्रेशन ऐसे लग रहे हैं, जैसे उसे गुस्सा आ रहा हो. 


पलक झपकाए मां को देखता रहता है बच्चा


बच्चे के एक्सप्रेशन्स को देखने के बाद पिता हंसने लगता है. पिता को हंसता देख मां भी हंसने लगती है. जब मां हंसती है तो बेटा एक बार को डर जाता है कि भई ये हो क्या रहा है. वो बड़ी-बड़ी नजरों से टकटकी लगाए उन्हें देखने लगता है. वीडियो में नोटिस करने वाली एक बात यह भी है कि बच्चा बिना पलक झपकाए अपनी मां को देखता है. जबकि मां उसे नहीं देखती. वह बस हंसती रहती हैं. बच्चा कभी पिता को देखता तो कभी मां को देखता. 



हंस-हंसकर लोटपोट हुए यूजर्स


बच्चे के एक्सप्रेशन्स को देखकर इंटरनेट पर यूजर्स भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'बेचारा बच्चा. उसे यह समझ नहीं आ रहा कि उसकी मां अकेले खाना क्यों खा रही है और उसे क्यों नहीं खिला रही.' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'बच्चों को भूख तब लगती है. जब वो अपने पैरेंट्स को खाते हुए देखते हैं. वे उस भोजन को खाना चाहते हैं, जो उनके माता-पिता खा रहे होते हैं.'


ये भी पढ़ें: शाहरुख की Jawan का ऐसा क्रेज...वेंटिलेटर के साथ थिएटर पहुंच गया ये दिव्यांग शख्स, VIDEO देख भावुक हुए लोग