Trending Hathi Ka Video: पिछले कई सालों से प्री-वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड जोरों पर है. हर कोई अपनी शादी से पहले अपना बढ़िया एल्बम तैयार करवाना चाहता है और इसके लिए इनोवेटिव आइडिया अपनाता है. हर कपल की ख्वाहिश होती है कि उसकी अपनी एक फिल्म हो, जो जीवन भर याद रहें और वो जब चाहे उसे देख सके. ऐसा ही कुछ केरल के कपल ने करने की सोची, लेकिन इस दौरान एक हादसा हो जाता है.
प्री-वेडिंग फोटोशूट को शूट करवाने और उसे देखने का मजा ही कुछ और होता है, लेकिन कभी-कभी घटनाएँ कुछ खतरनाक हो सकती हैं. हाल ही में ऐसा ही एक किस्सा देखने को मिला, जब प्री-वेडिंग शूट के दौरान एक हाथी ने एक आदमी को गुस्से में उछाल दिया. वायरल वीडियो में आप केरल के एक सुंदर कपल को उनके फोटोशूट के लिए पोज देते हुए देख सकते हैं. फोटोशूट के दौरान, हाथी अचानक गुस्से में आ जाता है और करवट ले लेता है. पहले आप वीडियो देखिए
क्या हुआ आगे..
वीडियो में आपने देखा कि हाथी, महावत पर हमला कर देता है. जब हाथी ने उसे अपनी सूंड से उठाने का प्रयास किया तो वह नीचे गिर जाता है. महावत तुरंत अपने पैरों पर खड़ा हुआ और वहां से भाग गया, लेकिन हाथी के मुंह में उसका कपड़ा रह गया था. वीडियो में आगे दूल्हे ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि उसने लोगों को अचानक चिल्लाते हुए सुना और सभी लोग इधर-उधर भागने लगे.
वीडियो पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो "@weddingmojito" की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया है और शेयर किए जाने के बाद से इस क्लिप को अब तक 1300 यूजर्स लाइक कर चुके हैं. कई यूजर्स टस्कर को मंदिर में रखने से खुश नहीं थे. एक यूजर ने लिखा कि, "व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए जानवरों का सहारा लेना, आपके और आपके व्यवसाय के लिए शर्म की बात है. लोग सोचते हैं कि वे अपनी इच्छानुसार किसी भी प्राणी का उपयोग कर सकते हैं. कपल पर भी शर्म आती है. यह दयनीय है."
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी वायरल लड़की आयशा ने पोस्ट की ऐसी फोटो, जमकर होने लगी ट्रोल