गलती से हाथी के इलाके में जा पहुंचा शख्स, गुस्साए गजराज ने दौड़ाया, Video देखने वालों के छूट गए पसीने
Elephant Viral Video: अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि गजराज के गुस्से की वजह क्या थी. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि शख्स ने गलती से हाथी के इलाके में घुसपैठ कर दी थी.
![गलती से हाथी के इलाके में जा पहुंचा शख्स, गुस्साए गजराज ने दौड़ाया, Video देखने वालों के छूट गए पसीने Angry Elephant Chased Man Roaming In His Area Video Viral गलती से हाथी के इलाके में जा पहुंचा शख्स, गुस्साए गजराज ने दौड़ाया, Video देखने वालों के छूट गए पसीने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/ddbf97e82e3287d551b4c92c98c5df5e1686547553251635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elephant Attack Man Viral Video: जंगल में घूमने वाले कुछ जानवर शांत स्वभाव के होते हैं तो कुछ देखते ही हमला बोल देने वाले होते हैं. कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं जो वैसे तो शांत रहते हैं, लेकिन अगर उन्हें परेशान किया जाए या उनके आराम में खलल डाला जाए तो वो खूंखार हो जाते हैं. ऐसा ही एक जानवर हाथी है, जो जल्दी किसी को परेशान नहीं करना चाहता. लेकिन इन्हें अगर एक बार गुस्सा आ गया तो सामने खड़े अपने मालिक को भी नहीं बख्शता. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स गलती से हाथी के इलाके घुस गया, फिर जो उसके साथ हुआ, वो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साए गजराज दौड़कर एक शख्स का पीछा कर रहे हैं. शख्स भी हाथी से बचने के लिए भागता नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर यह साफ लग रहा है कि हाथी को अपना पीछा करते देख शख्स को एक पल में ही अपनी मौत नजर आ गई होगी. शख्स दौड़कर अपनी जान बचाता नजर आ रहा है. जैसे ही वो हाथी के इलाके से बाहर निकलता है हाथी भी शांत हो जाता है. इसके बाद वहां गाड़ी से और भी लोग आ जाते हैं. जैसे-तैसे शख्स अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है.
हाथी के इलाके में घुसपैठ
अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि गजराज के गुस्से की वजह क्या थी. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि शख्स ने गलती से हाथी के इलाके में घुसपैठ कर दी थी. बस इसी बात पर गुस्साए हाथी ने शख्स को सबक सिखा डाला.
दौड़कर बचाई अपनी जिंदगी
यह वीडियो वाकई में रोंगटे खड़े कर देने वाली है. अगर शख्स दौड़कर अपनी जिंदगी नहीं बचाता तो उसकी जान जाना तय था. क्योंकि गुस्साए हाथी का सामना करना बहुत मुश्किल होता है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो तमिलनाडु का है. मगर इस बात का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है कि शख्स गजराज के इलाके में क्या कर रहा था और वहां तक कैसे पहुंचा.
ये भी पढ़ें: रूसी नागरिक को मारने वाले 'शार्क' की बेरहमी से हत्या, लोगों ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, सामने आया क्रूरता का Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)