Video: हाथी को आया गुस्सा तो बाइक को बना दिया फुटबॉल, सूंड से उठाकर फेंका
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें एक गुस्सैल हाथी को देखा जा रहा है. जो की एक बाइक को अपनी सूंड से उठाकर फुटबॉल की तरह फेंकते देखा जा रहा है.
Elephant Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर गुस्सैल हाथी (Angry Elephant) का आतंक देखा जा रहा है. हाल ही में एक हाथी को जंगल के अंदर सफारी का मजा ले रहे लोगों पर हमला कर उन्हें डराते देखा गया था. वहीं अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक हाथी को जबरदस्त गुस्से में देखा जा रहा है. जिसे देख कोई भी शख्स उसके सामने आने की कोशिश नहीं कर रहा है.
आमतौर पर हाथियों का शरीर काफी भारी-भरकम और विशालकाय होता है. वह अपने पैरों तले रौंदकर किसी भी जीव की जान ले सकते हैं. ऐसे में हाथी को गुस्सा आने पर कोई भी उसके सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में हाथी को गुस्से में एक मोटरसाइकिल उठाकर फेंकते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
गजराज को आया गुस्सा... बाइक को बना दिया फुटबॉल...
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 11, 2022
झारखंड की राजधानी रांची के तमाड़ में एक गुस्साए हाथी ने सड़क के किनारे खड़ी बाइक को हवा में लहरा कर फेंक दिया. #TrendingNow #Trending #trendingvideos #elephtant pic.twitter.com/sQcpaJtlEx
बाइक को उठाकर फेंका
वायरल हो रही वीडियो को ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को झारखंड की राजधानी रांची के तमाड़ का बताया जा रहा है. इसमें एक गुस्सैल हाथी को देखा जा रहा है. इस दौरान ग्रामीणों को हाथी को डराकर भगाते देखा जा सकता है. इससे और भी गुस्से में आए हाथी का पारा हाई हो जाता है.
हाथी को देख सहमे ग्रामीण
गुस्से में पागल हुए हाथी को सड़क किनारे खड़ी बाइक को सूंड में उठाकर किसी फुटबॉल की तरह फेंक देता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हाथी अपनी ताकत से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है. एक भारी-भरकम बाइक को जितनी आसानी से हाथी उठाकर फेंक रहा है. उसे देख ग्रामीण डर जाते हैं और उसके सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं.
यह भी पढ़ेंः
Video: कभी देखा है मछली का ऐसा भरोसा... जैसे ही शख्स ने बुलाया, फौरन दौड़ी चली आई!