Watch: गुस्साया हाथी दौड़ने लगा बस की ओर, मुश्किल से बची लोगों की जान, वीडियो वायरल
Trending Video: हाथी को ऐसे बस की ओर गुस्से में दौड़ता देख बस का ड्राइवर बस पीछे ले जाने लगता है. बस में बैठे लोगों के चिल्लाने की आवाज भी सुनाई देती है.
Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर गुस्साए हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. देखने से यह वीडियो जंगली इलाके का लग रहा है. वीडियो एक बस के अंदर से लिया गया है. बस के आगे लगे शीशे से दिखाई दे रहा कि बस किसी जंगली इलाके में धूल भरी कच्ची सड़क पर खड़ी है, तभी सामने से एक गुस्साया हुआ हाथी बस की ओर दौड़ता हुआ आता दिखता है.
गुस्साया हाथी बस की ओर दौड़ने लगता है
वीडियो में देख सकते हैं कि हाथी को ऐसे बस की ओर गुस्से में दौड़ता देख बस का ड्राइवर बस को बैक करने लगता है. बस में बैठे हुए लोगों के चिल्लाने की आवाज भी सुनाई देती है. हाथी लगातार बस की और दौड़ता हुआ आ रहा है. इसके बाद ड्राइवर बस को तेजी से बैक करने लगता है. साथ ही बस में बैठे लोग जोर-जोर से बस पर हाथ से मारने लगते हैं जिससे एकसाथ तेज आवाज होती है और आवाज सुनकर हाथी जंगल की ओर मुड़कर चला जाता है. राहत की बात ये रही कि हाथी ने बस पर अटैक नहीं किया. ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया.
View this post on Instagram
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का है ये वायरल वीडियो
खबरों के मुताबिक, यह वायरल वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का है. यहां के ढिकाला जोन में यह घटना हुई. जब एक हाथी गुस्से में एक टूरिस्ट बस के पीछे भागने लगा तो हड़कंप मच गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. इस पर लाखों लाइक्स भी मिले हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: भयानक सांप पर हमला करना पक्षी को पड़ा भारी, मुश्किल से बची जान
Watch: बेसमेंट में नजर आए लाखों की तादाद में बिच्छू, देखकर दहल जाएगा दिल