Angry Elephant Viral Video: अक्सर हमें सोशल मीडिया पर कुछ क्रिएटिव वीडियो या फिर आइडिया देखने को मिल जाते हैं. हाल ही के दिनों में कुछ राज्यों की पुलिस की ओर से लोगों को जागरुक करने के लिए कई तरह के ट्वीट और वीडियो शेयर करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे शेयर करने के साथ ही सड़क पर वाहन पार्क नहीं करने की सलाह दी गई है.


वायरल हो रही इस वीडियो को ट्विटर पर बेंगलुरु में डीसीपी ट्रैफिक कला कृष्णस्वामी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें एक गुस्सैल हाथी सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को हवा में उठाकर दूर फेंकते नजर आ रहा है. हाथी काफी विशालकाय और ताकतवर जीव होता है. जो अपनी ताकत से किसी भी वाहन को नुकसान पहुंचा सकता है.






हाथी ने स्कूटी को उठाकर फेंका


वीडियो को शेयर करते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने एक मैसेज दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा 'गाड़ी को कभी मुख्य सड़क पर खड़ी नहीं करनी चाहिए.' इस वीडियो में सड़क पर कुछ लोग वाहन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. तभी एक गुस्सैल हाथी सामने आ जाता है. जिसे देखते ही सभी अपनी जान बचाकर भागने लगते हैं. वहीं हाथी एक बाइक पर अपना गुस्सा शांत करते नजर आता है.


वीडियो को मिले 5 लाख व्यूज


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 5 लाख व्यूज और 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो ने यूजर्स का अच्छा खासा ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. वीडियो पर मजे लेते हुए एक यूजर ने कमेंट करते हुए हाथी को 'निगम का मेयर ' बताया है.


यह भी पढ़ेंः Viral Video: बड़े आराम से बुजुर्ग शख्स ने स्टार्ट कर दी पुरानी Royal Enfield,