Angry Farmer Viral Video: प्याज और लहसुन इन दिनों बाजार में काफी कम कीमत में मिल रहे हैं. जिसके कारण इसने किसानों के आंसू निकाल रखे हैं. दरअसल बीते कुछ समय से कई जिलों में भाव कापी कम हो गए हैं. ऐसे में किसानों को खेती में लगाई गई अपनी लागत मूल्य ही नहीं मिल पा रही है. ऐसे में वह लहसुन को नदी-नालों में बहाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है.
वीडियो मध्य प्रदेश के नीमच जिले का बताया जा रहा है. जहां काफी बड़े पैमाने पर किसान लहसुन की खेती करते हैं. वहीं मंडी में लहसुन की सही कीमत नहीं मिलने पर किसान मेहनत से उगाई हुई अपनी फसल को पानी में बहाने को मजबूर होते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जिसमें एक किसान लहसुन से भरी बोरियों को नाले में बहाते देखा जा रहा है.
नाले में बहा दी फसल
वीडियो में दिख रहा किसान कहते सुना जा सकता है कि उसे उसकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है ऐसे में वह उसे सस्ते में बेचने के बजाए पानी में बहाना बेहतर समझ रहा है. वीडियो में किसान एक के बाद एक करते हुए कई बोरी लहसुन को नाली में बहा देता है. किसानों के अनुसार उन्हें फसल को मंडी ले जाने का भाड़ा भी नसीब नहीं हो पा रहा है.
यूजर्स को हो रहा अफसोस
वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स जब किसान से सवाल करता है तो, किसान बताता है कि उसने 14 बोरी लहसुन बहा दी है, इसके बाद भी वह लहसुन बहाते नजर आ रहा है. किसान का कहना है कि उन्हें फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में वह अपनी ही फसल को अपने ही हाथों से बर्बाद करने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को किसानों की हालत पर अफसोस हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: चोर ने लोगों के सामने ताला तोड़ कर चुराई साइकिल,