Trending News In Hindi: वाइल्ड लाइफ हमेशा से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहती है. जिसका एक्सपीरिएंस लेने और प्रकृती को नजदीक से निहारने के लिए लोग जंगलों और नेशनल पार्क में जाते रहते हैं. इस दौरान कई बार जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को जंगली जीवों के गुस्सा का सामना भी करना पड़ जाता है. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं.
हाल ही में जंगल से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बाघ को गुस्से में गाड़ी के पिछले हिस्से को नोंचते और चबाते देखा जा सकता था. वहीं अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सभी की सांसें रोकता दिखाई दे रहा है, जिसमें जंगल सफारी का आनंद लेने गए लोगों को गैंडे के गुस्से का सामना करते देखा जा सकता है. फिलहाल यह वीडियो इतना डरावना है कि पर्यटकों की जगह खुद के होने का सोचकर ही पसीने छूट जाएंगे.
दरअसल गैंडा आमतौर पर शांत शाकाहारी जीव होता है, जो अपने इलाके में किसी की भी मौजूदगी बर्दाश्त नहीं कर सकता है. गैंडे के इलाके में घुसपैठ होने पर वह सबसे ज्यादा आक्रामक हो जाता है. जिसके कारण वह किसी को भी अपनी नुकीली सींग से चीर कर अलग अलग कर सकता है. ऐसे में वीडियो में देखाई दे रहा एक परिवार असम के काजीरंगा नेशनल पार्क ( kaziranga national park) में घूमता दिख रहा है.
Watch: नहीं सुनी होगी ऐसी धुन, बैंजो पर 'आए हो मेरी जिंदगी में' बजाते हुए बुजुर्ग का वीडियो वायरल
इस दौरान परिवार को एक सड़क के किनारे एक गैंडा दिखाई देता है, जो अपने इलाके में इंसानों की आवाजाही से परेशान होकर उन्हें सबक सिखाने की सोच उन्हें दौड़ा लेता है. ऐसा होने पर ड्राइवर अपनी सूझबूझ से गाड़ी को तेजी से चलाते हुए वहां से निकल जाता है. फिर भी गुस्सैल गैंडा इस पर्यटक जीप को तकरीबन 2 किलोमीटर तक दौड़ा देता है. इस दौरान परिवार के सदस्यों को डर के कारण चीखते देखा जा सकता है.
Watch: ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से भिड़ी कार, फिर हुआ ऐसा हाल