काजीरंगा में सफारी जीप के पीछे भागा गैंडा, टूरिस्ट चिल्लाते दिखे... देखें डरा देने वाला ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के अंदर एक गुस्सैल गैंडे को सफारी वाहन के पीछे भागते देखा जा रहा है. जिसे देख रोोंगटे खड़े हो गए हैं.
Rhino Viral Video: इन दिनों सर्दियों की छुट्टियों के दौरान जहां लोगों को जंगलों में प्रकृति के बीच एंजॉय करते देखा गया. वहीं ऐसे में रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें गुस्सैल गैंडे को सफारी वाहन के पीछे भागते देख लोगों के सपीने छूट गए हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में पर्यटकों के एक दल को असम राज्य में भारतीय काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में देखा जा रहा है. असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अपने एक सींग वाले गैंडे के लिए काफी फेमस हैं. जिन्हें देखने दुनिया के कोने-कोने से सैलानी भारत आते हैं.
This rhino got no chill. A rhino chasing vehicle at Kaziranga. pic.twitter.com/P9F5CXbSC4
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 31, 2022
गैंडे ने किया हमला
यह गैंडे अपने इलाकों को लेकर साफी संवेदनशील होते हैं, जो किसी भी दूसरे जीव को अपने इलाके में बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. वहीं एक आम गैंडा अपने भारी-भरकम शरीर की ताकत से किसी भी वाहन के उठा कर पलटने की क्षमता रखता है. वायरल हो रही वीडियो में एक गुस्सैल गैंडे को सफारी वाहन पर हमला करते देखा जा रहा है.
3 किलोमीटर तक किया वाहन पीछा
इसी दौरान वाहन चला रहा ड्राइवर समझदारी दिखाते हुए वाहन को पीछे की ओर ले जाते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि गैंडे ने तकरीबन 3 किलोमीटर तक वाहन का पीछा कर उसे अपने इलाके से बाहर कर दिया था. यह घटना देख सोशल मीडिया यूजर्स सहम गए हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि इंसानों को जानवरों के इलाके में ज्यादा अंदर तक नहीं जाना चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे जानलेवा कदम बताया है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: पिंजरे में बंद शेर को परेशान कर रहा था शख्स,