Trending Video: गाय को चारा डालने आए शख्स पर हमला, सींगों से मार मारकर गाय ने उतारा मौत के घाट
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स गाय के तबेले में चारा डालने के लिए जाता है. इसी दौरान गाय उस शख्स पर जानलेवा हमला कर देती है, वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. जहां गाय जैसे एक मासूम जानवर ने ऐसा रौद्र रूप लिया कि शख्स की सांसे उखड़ गई. गाय को चारा डालने गए इस शख्स को सपने में भी पता नहीं होगा कि यह उसके जीवन का आखिरी दिन होने वाला है. चारा डाल रहे शख्स पर गाय ने अचानक ऐसा हमला किया कि वो दोबारा उठ नहीं पाया और वहीं कथित तौर पर अपने प्राण त्याग दिए. दिल थर्रा देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
गाय ने शख्स पर किया जानलेवा हमला
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स गाय के तबेले में चारा डालने के लिए जाता है. एक आम आदमी जो गाय को बखूबी जानता है वो यही सोचेगा कि गाय सीधा जानवर है और इंसानों से इसका ताल्लुक प्यार वाला है. लेकिन कई बार जानवर अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं और आक्रामक हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ चारा डालने आए इस शख्स के साथ. जैसे ही शख्स गाय के तबेले में दाखिल हुआ वैसे ही शांति से घास खा रही गाय ने शख्स पर सींग से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
क्यों आक्रामक हुई गाय!
पशु विशेषज्ञों के अनुसार, गायों का आक्रामक होना बहुत दुर्लभ होता है# गाय अचानक कभी उग्र नहीं होती है. इसके पीछे या तो मेडिकल इश्यू हो सकते हैं या फिर गाय का मां बनना हो सकता है. आमतौर पर जब भी एक गाय अपने बच्चे को जन्म देती है तो वह अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर आक्रामक हो जाती है, लेकिन ज्यादातर केस में गाय कभी भी अपने पालनहार पर हमला नहीं करती है. लेकिन जिस तरह से शख्स को गाय ने मौत के मुंह में धकेला वह हैरानी भरा था.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई, पापा की परियों ने जमकर मचाया दंगल, देखें वीडियो
यूजर्स ने दीं तीखी प्रतिक्रियाएं
वीडियो को preet88476 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 9.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....इंसान का ही भरोसा नहीं है, यह तो फिर भी गाय है. एक और यूजर ने लिखा....जानवर कैसा भी है, लेकिन इंसान से अच्छा ही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....अच्छा हुआ सींग छोटे थे, वरना पता नहीं क्या ही होता.
यह भी पढ़ें: शख्स ने स्विगी से ऑर्डर की गर्लफ्रेंड, कंपनी का जवाब हो रहा वायरल, देखकर नहीं रुकेगी हंसी