(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हैवानियत की सारी हदें पार! कुत्ते को पहले अपने पास बुलाया, फिर गले में बांधी रस्सी, इसके बाद जमीन पर पटककर मार डाला- Video
शख्स ने कुत्ते को अपने पास बुलाकर सबसे पहले उसके गले में रस्सी बांधी. फिर रस्सी बांधकर अचानक उठाकर उसे जमीन पर पटक दिया. जमीन पर पटकने की वजह से कुत्ता बुरी तरह जख्मी हो गया और छटपटाने लगा.
Animal Cruelty Video Viral: बीते कुछ हफ्तों में पशु क्रूरता के कई मामले सामने आए हैं. अब इन दिनों एक बार फिर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने पहले अवारा कुत्ते के गले में रस्सी बांधी और फिर उसे बेरहमी से जमीन पर पटककर मार डाला. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. कई डॉग लवर्स भी इस क्लिप को देखकर आक्रोशित हो गए है.
बताया जा रहा है कि ये घटना उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की है. 31 अगस्त की शाम को एक शख्स ने सड़क पर घूम रहे कुत्ते को पहले लालच देकर अपने पास बुलाया. कुत्ते को लगा कि वह उसे स्नेह करने के लिए अपने पास बुला रहा है. शख्स ने कुत्ते को बुलाकर सबसे पहले उसके गले में रस्सी बांधी. फिर रस्सी बांधकर अचानक उठाकर उसे जमीन पर पटक दिया. जमीन पर पटकने की वजह से कुत्ता बुरी तरह जख्मी हो गया और छटपटाने लगा.
तमाशबीन बने रहे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज को देखिए. जिस वक्त शख्स इस वीभत्स अपराध को अंजाम दे रहा था, उस वक्त वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. हालांकि किसी ने भी सामने आकर कुत्ते की जान बचाने की कोशिश नहीं की. हमेशा की तरह लोग इस मामले में भी तमाशबीन बने रहे. एक कुत्ते ने जब अपने साथी के साथ यह दुर्व्यवहार होते देखा, तो वह उसे बचाने की कोशिश में आगे-पीछे करने लगा. लेकिन वह अपने साथी को बचा नहीं सका.
लोगों में आक्रोश
इस वीडियो को देखकर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है. कई यूजर्स ने इस घटना पर अपना रोष व्यक्त किया है. एक यूजर ने कहा, 'आज कल लोगों में इंसानियत खत्म होती जा रही है. कोई इंसान आदमी के खून का प्यासा है तो कोई जानवर के खून का प्यासा है.' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'जो लोग अपने हाथ बांधे खड़े हैं, वो बी बराबर के अपराधी हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'तमाशबीन भी पाप के उतने ही हिस्सेदार हैं.'
ये भी पढ़े: जेलों में बंद कैदियों की संख्या इन देशों में सबसे ज्यादा...और इन देशों में सबसे कम, देखें पूरी लिस्ट