Viral Video: जानवर ने की महिला के साथ अजीबोगरीब हरकत, रह गई हैरान
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एक महिला सड़क पर टहल रहे जानवरों को खिलाने के मकसद से कुछ खाद्य पदार्थ अपने गाड़ी के शीशे से बाहर फेंकती है लेकिन उनमें से एक जानवर खाने की बजाय महिला पर ही थूक देता है.
अक्सर हम जब गाड़ी से कहीं बाहर घूमने के लिए निकलते हैं तो हमारी मुलाकात सड़क या सड़क के आसपास में टहल रहे जानवरों से हो ही जाती है. कुछ जानवरों को देखकर हम उनसे पीछा छुड़ाकर वहां से भागने की कोशिश करते हैं तो वही कुछ ऐसे भी जानवर हैं जिन्हें देखकर हम उत्साहित भी हो जाते हैं. ऐसे ही जानवरों से संबंधित कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो काफी अजीब एवं हास्यास्पद होती है.
ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जा रही होती है. सड़क के आसपास कुछ जानवर टहल रहे होते हैं, जिनको देखकर महिला अपनी गाड़ी को रोक लेती है और बाहर टहल रहे जानवरों को खिलाने के मकसद से कुछ खाद्य पदार्थ अपने गाड़ी के शीशे से बाहर फेंकती है लेकिन उनमें से एक जानवर खाने की बजाय महिला पर ही थूक देता है.
View this post on Instagram
वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक महिला कार के अंदर बैठी हुई है और उसके हाथ में खाने के लिए खाद्य सामग्री है. बाहर टहल रहे जानवरों को देखकर वह अपने हाथों को गाड़ी से बाहर निकालती है और कुछ खाद्य पदार्थ बाहर फेंक देती है. बाहर टहल रहे जानवरों में से एक जानवर महिला द्वारा फेंके हुए खाद्य पदार्थ को न उठाकर वह महिला के ऊपर ही थूक देता है. यह घटना काफी अजीब है. यह ऐसी घटना थी जिसकी उम्मीद महिला को नहीं की थी. यह सब देखकर महिला और उसके दोस्त हैरान रह जाते हैं.
इस पूरी घटना को महिला के साथ गाड़ी में बैठा हुआ उसका दोस्त अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है. अब यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. अभी तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. लोग लगातार इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें –
शीशे में खुद को देख समझ बैठा घुसपैठिया, भगाने की पूरी कोशिश करता दिखा डॉगी
बिल्ली के सिर पर सवार हुआ खून, घर के बैकयार्ड में निकले सांप को बनाया अपना शिकार