Trending Video: आवारा कुत्तों का आतंक तो लगभग हर जगह ही देखने को मिलता है, ऐसे में कई लोगों की यह शिकायत होती है कि विभाग इस पर कार्यवाही करे और आवारा कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हे एक ऐसी जगह रखे जहां से वो आम जनता की पहुंच से दूर हों. ऐसे में सोशल मीडिया पर और अखबारों में आए दिन आपको यही देखने और सुनने मिलता होगा कि फलां इंसान को फलां जगह आवारा कुत्ते ने काट लिया.


कई बार शिकायतें की जाती है लेकिन प्रशासन और विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है. अब ऐसे में पशुपालन विभाग का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पशुपालन विभाग ने लोगों को आवारा कुत्तों से बचने का तरीका सुझाया है, जो एकदम बेतुका है जिसे लेकर लोग पशुपालन विभाग पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वायरल ट्वीट में.






पशुपालन विभाग ने कहा,कुत्ता काटने आए तो पेड़ बन जाएं


दरअसल, सोशल मीडिया पर पशुपालन विभाग का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पशुपालन विभाग लोगों को आवारा कुत्तों से बचने के लिए लोगों को पेड़ बनने की नसीहत दे रहा है. मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत आने वाले इस विभाग ने अपने एक ट्विट में कहा कि अगर आपको आवारा कुत्तों से बचना है तो आप पेड़ बनने का नाटक करें. मत्स्य पालन विभाग के अनुसार अगर आप कुत्ते के आपके ऊपर हमले के वक्त पेड़ बन जाएंगे तो कुत्ता आपको सूंघ कर वापस लौट जाएगा. ऐसे में कुत्ता समझेगा कि आप एक पेड़ हो और वो आपको कुछ नहीं करेगा. अब पशुपालन विभाग को ऐसा ट्वीट करने पर यूजर्स ने आड़े हाथों लिया है. इसके बाद पशुपालन विभाग की काफी ज्यादा आलोचना भी हो रही है.


देखें पोस्ट






पोस्ट को Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कम से कम कुत्तों का टीकाकरण तो करवा दें, आवारा कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करें और उन पर निगरानी रखें. एक और यूजर ने लिखा...क्या वाकई कुत्तों के आगे पेड़ बन जाने से वो आपको नुकसान नहीं पहुंचाते हैं? बेतुकी बातें करना बंद करें और अपनी जिम्मेदारी समझें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आप जिम्मेदार लोग हैं आपसे कम से कम ऐसी बेतुकी बातों की उम्मीद हम नहीं करते हैं.


यह भी पढ़ें: Viral Video: कुत्ते को टहला रहे शख्स पर अचानक हुआ हमला, लाठी-डंडों से पीटने लगे लोग- वीडियो वायरल