Watch: ट्रक के केबिन पर चढ़ी गाय, फिर जो हुआ देखकर हो जाएंगे हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एक गाय ट्रक के कंटेनर से निकलकर केबिन पर चढ़ी जाती है. वीडियो को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
![Watch: ट्रक के केबिन पर चढ़ी गाय, फिर जो हुआ देखकर हो जाएंगे हैरान Animal video animal viral video cow video truck video truck container video cow on container video Watch: ट्रक के केबिन पर चढ़ी गाय, फिर जो हुआ देखकर हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/0367ae8aebacd9485b1ea312f7d99f44_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cow on container video: आजकल सोशल मीडिया पर गाय का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में जो कुछ भी नजारा है वो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. वीडियो में एक गाय कंटेनर से निकलकर ट्रक के केबिन पर चढ़ जाती है. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है. वीडियो में गाय को देखकर सड़क पर खड़े कुछ लोग उसे उतारने की कोशिश करते हैं लेकिन गाय टस से मस नहीं होती है.
ट्रक के केबिन पर चढ़ी गाय को लोगों ने की उतारने की कोशिश
सोशल मीडिया पर छाए वीडियो में गाय को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक सड़क पर एक ट्रक खड़ा नजर आ रहा है. सड़क पर खड़े ट्रक के कंटेनर में कुछ गाय भी नजर आ रही है. अब आप सोचेंगे इसमें क्या बड़ी बात है. लेकिन ट्रक के केबिन को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. एक गाय ट्रक के कंटेनर से निकलकर केबिन पर चढ़ गई. दरअसल गाय से खचाखच भरे ट्रक में ड्राइवर को कुछ आहट महसूस हुई जिसके बाद जो हुआ वो देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. एक गाय कंटेनर से निकलकर केबिन पर चढ़ गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ कर्मचारी गाय को नीचे उतारने की कोशिश कर रहे है लेकिन नाकामयाब हो जाते हैं. वीडियो में एक कर्मचारी को हंसते हुए भी देखा जा सकता है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
वीडियो पर लोग कर रहे कमेंट
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. अब तक हजारों लोग वीडियो को देख चुके हैं साथ ही लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो पर लोग अपनी-अपनी भाषाओं में कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: कार की फ्रंट सीट पर बैठा दिखा गाय का बछड़ा, वीडियो कर देगा दंग
Watch: स्पैनिश महिला ने पहली बार खाया भारतीय खाना, रिएक्शन देखकर दिल हो जाएगा खुश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)