Viral Video: जानवरों को भी पसंद है टेक्नोलॉजी, मोबाइल पर ऐसे वीडियो देखते रहे मेंढक
हैरानी की बात रहती है कि जब एक शख्स उस मोबाइल को छूने की भी कोशिश करता है तो एक मेंढक उस शख्स के हाथ पर कूदता है.
टेक्नोलॉजी के इस दौर में हर कोई अप-टू-डेट रहना चाहता है. वहीं कुछ लोग तो टेक्नोलॉजी के इतने आदी हो जाते हैं कि बिना टेक के उनका दिन ही नहीं कटता है. वहीं इंसानों का टेक्नोलॉजी के प्रति झुकाव देखना तो आम बात है लेकिन अब जानवरों का भी टेक्नोलॉजी के प्रति क्रेज देखने को मिला है. जानवर भी टेक्नोलॉजी के प्रति आकर्षित होते देखे जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मेंढकों का टेक्नोलॉजी के प्रति झुकाव देखा जा सकता है. वीडियो में देखने को मिलता है कि कुछ मेंढकों के आगे मोबाइल रखा हुआ है और मोबाइल में वीडियो प्ले किया हुआ है. हैरानी की बात ये है कि मेंढक उस वीडियो को बड़े ही गौर से देखते हैं. वीडियो देखते वक्त मेंढक अपनी जगह पर भी टिके रहते हैं.
देखें वीडियो---
Do not disturb please 😢😢
— Rupin Sharma (@rupin1992) May 6, 2022
21st century #Frogs #Addicted to #TECH 😄😄😄@ParveenKaswan @susantananda3 @SudhaRamenIFS @ReallySwara @RajivMakhni @GoI_MeitY pic.twitter.com/A6aDRuzpt3
वहीं इससे बड़ी हैरानी की बात है कि जब एक शख्स उस मोबाइल को छूने की भी कोशिश करता है तो एक मेंढक उस शख्स के हाथ पर कूदता है. मानों मेढक उस शख्स को मोबाइल हटाने के लिए मना कर रहा है. ऐसा कई बार देखने को मिला कि जब शख्स मोबाइल को छूने के लिए हाथ बढ़ाता है तभी मेंढक उस शख्स के हाथ पर कूदता है, ताकी कोई मोबाइल को हटा न सके. इसके बाद मेंढक फिर से वीडियो देखने लगते हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर किया गया है. वहीं 6 हजार से ज्यादा लोग अभी तक इस वीडियो को देख चुके हैं. साथ ही कई लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: रेगिस्तान में शख्स ने मारी बैकफ्लिप, देखने वाले हुए हैरान
Viral Video: बच्चे ने सफाईकर्मी के साथ किया ऐसा प्रैंक, डर के मारे कांप गया शख्स