Trending: नियम कानून व्यवस्था हमारी खुद की जिंदगी को मुसीबतों से बचाने के लिए ही बनाई जाती है. दुनिया में विभिन्न प्रकार के नियम और कानून बने हुए हैं. यहां हर क्षेत्र का नियम होता है जिसके आधार पर उस क्षेत्र में जाने अथवा इस्तेमाल किए जाने पर उस नियम का पालन करना होता है. बिल्कुल ऐसे ही यातायात के नियम भी बनें हुए जो हमारी सुरक्षा के मद्देनजर बनाए गए हैं. इन नियमों का पालन करके हम आसानी से किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच सकते हैं.


कहते हैं न सावधानी हटी दुर्घटना घटी. इसलिए हमें नियमों का पालन करने के साथ ही सावधान रहने की भी जरूरत होती है. लेकिन अधिकतर ऐसा नहीं होता है. हम अपने आप में इतने उलझे होते हैं कि हम आपने आस पास की छोटी बड़ी चीजों को नजरंदाज कर देते हैं. दरअसल यहीं नजरंदाज की गई चीज़ें हमारे लिए घटक साबित हो जाती है. लेकिन देखिए न हमसे ज्यादा तो शायद ये जानवर इस बात को समझते हैं इसलिए नियमों के प्रति ये हमसे कहीं ज्यादा समझदार और जिम्मेदार दिखाई देते हैं. 


 


देखा आपने कैसे-कैसे जानवर नियमों की धज्जियां उड़ाते के बजाय उनको बचाए रखने का प्रयास कर रहे हैं. इनके यही छोटे छोटे प्रयास बड़ी मुसीबत और दुर्घटनाओं को कम करते हैं. इनके ये प्रयास हमें सीख देते हैं कि जब जानवर कर सकते हैं तो क्यों नहीं, हम तो पढ़े लिखे भी हैं. हम नियमों का पालन कड़ाई से करें दुनिया में रोज हो रही दुर्घटनाओं का आंकड़ा काफी हद तक कम हो जायेगा.


लाखों लोगों ने किया वीडियो पसंद


फेसबुक (facebook) पर ये वीडियो "Amzing snake life" नाम के पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग (37k) पसंद (likes) कर चुके हैं. और लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.    



ये भी पढ़ें:


Trending: फिशिंग करते समय आदमी के गले में जा फंसी मछली, फिर आगे क्या हुआ पढ़िए


Watch: बदली बदली है इस बिल्ली की चाल, देखिए एक बिलकुल अलग कैटवॉक