Watch: ग्लोबल वार्मिंग के चलते जानवर भी हुए परेशान, बीच रोड पर तड़पता दिखा एनाकोंडा
Viral Video: नीचे दिया गया वीडियो विदेश का प्रतीत होता है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सड़क पर करीब 32 फीट का एक एनाकोंडा रोड क्रॉस करते हुए जा रहा है.
Watch: भारत के साथ-साथ विदेशों में भी जंगलों को काटकर मानव के सुविधा हेतु विकास किया जा रहा है. आए दिन नई नई फैक्टरीज और कंपनीज बना दी जाती है, लेकिन मनुष्य कभी भी पशु पक्षी और जंगली जानवरों के लिए नहीं सोचता है. इसी कारण से आज के समय में जंगली जानवर जंगलों से निकलकर इंसानों के बीच आ रहे हैं. इसका मुख्य रूप से उदाहरण नीचे दी गई वीडियो में देखा जा सकता है.
नीचे दिया गया वीडियो विदेश का प्रतीत होता है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सड़क पर करीब 32 फीट का एक एनाकोंडा रोड क्रॉस करते हुए जा रहा है. इसी बीच लोगो में इस कदर इसने खौफ फैला दिया कि सड़क पर चल रहे लोग भी उसे देखने के लिए वहीं रुक गए. यह एनाकोंडा पहले रोड क्रॉस करता है और फिर सीधा जाकर झाड़ियों में गुम हो जाता है.
View this post on Instagram
इसी बीच वहां माजूद लोग उस विशाल काय सांप का वीडियो बनाने लग जाते है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जंगली जानवर भी इंसानों को देखकर डर जाया करते हैं जिससे कि वह तेजी से भागने लग जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस एनाकोंडा के साथ भी हुआ. वहाँ रोड पर मौजूद भीड़ की वजह से एनाकोंडा डर जाता है और वह जल्दी जल्दी जाकर झाड़ियों में छिप जाता है.
लेकिन इस वीडियो से यह पता चलता है कि इंसानों ने जानवरों की जगहें छीन ली हैं जिससे कि उनको रहने के लिए सही तरीके से जगह नहीं मिल पाती है जिस कारण से वह इंसानों के बीच आने लग जाते हैं. इसीलिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने काम और डेवलपमेंट की वजह से बेजुबान जानवरों का घर नहीं छीनना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Watch: रोलर स्केट्स के साथ कमाल के करतब दिखा रहा है डॉगी, वीडियो देखकर हैरान हुए लोग
Watch: पक्षियों ने पानी पर लगाई ऐसी दौड़, देखकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप; वीडियो वायरल