Trending News: मशहूर टीवी कार्टून Simpsons तो आपको याद ही होगा. कई लोगों का मानना है कि यह कार्टून भविष्यवाणी बताता है. 34 साल पहले के इस शो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक पोस्ट से जोड़कर देख रहे हैं. सिम्पसन्स कार्टून में जैसा 34 साल पहले दिखाया गया था वैसा हूबहू असल दुनिया में कई बार हो चुका है. अब एक और घटना को लेकर यह कार्टून चर्चा में आया है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है पूरी खबर में.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर की जा रही एक पोस्ट को 34 साल पहले टीवी पर आए कार्टून सिम्पसन्स के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. वायरल पोस्ट में एक तीन आंख वाली मछली को दिखाया गया है जो बड़ी ही विचित्र दिखाई दे रही है. लोगों का दावा है कि ऐसी मछली पहले कभी नहीं देखी गई. पोस्ट जैसे ही वायरल हुई, इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा आम हो गई कि ठीक ऐसा ही सीन सिम्पसन्स में भी दिखाया गया था, जहां 1990 में दिखाए गए एक एपिसोड में मार्ज सिंपसन की मां उसके पिता होमर के बॉस को खाना परोसती है,जो कि स्प्रिंगफील्ड का गवर्नर बनने वाला होता है.
सिंपसन की मां हूबहू ऐसी ही तीन आंख वाली मछली अपने पति के बॉस को परोसती है जैसा कि वायरल पोस्ट में दिखाया गया है. यह मछली ग्रीनलैंड के तट पर पाई गई है. सिम्पसन्स ऐसा कार्टून है जिसमें दिखाई गई कई घटनाएं कुछ सालों बाद सच हो गई. इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद से लेकर 9/11 और फिर हॉर्स मीट घोटाले तक की घटनाएं इस शो में प्रसारित हो चुकी हैं.
ये भविष्यवाणी भी हुई थी सच
इसके अलावा एक खबर यह भी आई थी कि स्कॉटलैंड के ग्लास्को में एक इंवेंट रखा गया, जिसका नाम "विली वोकांज चॉकलेट एक्सपीरियंस" था. इस आयोजन को लेकर दावा किया गया था कि बच्चों को इसमें खूब मजा आएगा और ये एकदम डाहल के नॉवेल वोकांज फैक्ट्री जैसा होगा. इससे लोग बहुत खुश हुए और इस इवेंट के खूब टिकट बिके. एक टिकट की कीमत 45 डॉलर रखी गई.
लेकिन हुआ कुछ यूं कि जो वादा किया गया था वो पूरा नहीं हुआ . लोगों को ना तो इवेंट का खाना पसंद आया और ना ही बच्चों को इसमें मजा आया. बच्चे रो रहे थे और उनके पेरेंट्स गुस्से में आयोजकों से पैसे वापस मांग रहे थे. इस घटना को सिम्पसन्स कार्टून से जोड़ा गया और कहा गया कि 1993 में दिखाए गए एक एपिसोड में भी ठीक ऐसा ही हुआ था.
देखें पोस्ट
यूजर्स के रिएक्शन
पोस्ट को r/europe नाम के रेडिट अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...तीन आंख वाली मछली ने सिंपसन की याद दिला दी. एक और यूजर ने लिखा...तीन आंख वाली मछली को आप संजो कर रख सकते हैं, इसे खाने की गलती मत करना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...एक और भविष्यवाणी सिम्पसन्स की सच हो गई, बधाई हो.
यह भी पढ़ें: परीक्षा में पूछा गया दिल का डायग्राम,छात्र ने लिखा कुछ ऐसा की गुरु जी को हुए यम के दर्शन, देखें मजेदार पोस्ट