सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक चींटी हीरा चुराती नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने पर लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक चींटी चोरी छुपे हीरा चुरा रही है और किसी को इसका पता भी नहीं चलता है. हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि हीरे के मालिक तक यह हीरा पहुंच गया है या नहीं. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, चींटी अपने वजन के मुकाबले 50 से 100 गुना भारी वजन उठा सकती है. इस वीडियो में भी वही देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में चींटी ने जिस हीरे को पकड़ा है, वह उससे कई गुना ज्यादा बड़ा है. वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि चींटी बड़ी चतुराई से यह हीरा अपने साथ ले गई. आसपास बैठे लोग भी उसे देख नहीं सके. चींटी हीरे को कसकर पकड़ी हुई है और उसे किसी भी कीमत भी छोड़ना नहीं चाहती. वह पूरी मेहनत से हीरे को अपने साथ ले जा रही है. हालांकि, वह इस मिशन में कामयाब हो पाती है या नहीं, इसका अभी पता नहीं चल सका है. 



सोशल मीडिया यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया 


सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो देखकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यहां काम करने वाला कर्मचारी अपने बॉस को क्या बताएगा कि एक चींटी हीरा चुराकर ले गई." एक और यूजर ने लिखा, "लोगों का कहना है कि हीरा महिलाओं का प्रिय गहना होता है. ये बात चींटी पर भी लागू हो रही है." वहीं, एक यूजर ने लिखा कि मुझे तो चींटी को देखकर मजा आ रहा है कि वो कैसे मुड़-मुड़कर देखकर रही है.



 


ये भी पढ़ें


Pegasus Spyware: आपके फोन को हैक कर सकता है पेगासस स्पाइवेयर, जानें कैसे रहें सेफ


Facebook Tricks: क्या आपकी Facebook प्रोफाइल पर कोई रख रहा है नजर, ऐसे लगाएं पता