Pink Sky In Antarctica: ये बात कौन नहीं जानता की आसमान का रंग नीला (Blue Sky) होता है. हां, बारिश के मौसम (Rainy Weather) में बादलों की वजह से आसमान के रंग में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलता है, लेकिन बहुत अधिक नहीं. वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख हर कोई हैरान है. वायरल तस्वीरों (Viral Photos) में आप देख सकते हैं कि आसमान का रंग गुलाबी दिखाई दे रहा है.


सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई इन तस्वीरों को देख लोग हैरत में पड़ गए हैं. हालांकि, बाद में बताया गया कि आसमान का रंग ज्वालामुखी विस्फोट (Volcano Blast) की वजह से बदला है. दरअसल, पिछले हफ्ते अंटार्कटिका (Antarctica) के आसमान को नीले की बजाय गुलाबी रंग में देखा गया. जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.






आसमान के रंग में इतना बड़ा बदलाव देखकर हर कोई हैरान रह गया. ऐसा लग रहा है जैसे किसी छाया ने पूरे इलाके को घेर लिया हो. गुलाबी दिखने वाला आसमान पूरी तरह से प्राकृतिक था. इसके पीछे मुख्य वजह ज्वालामुखी के फटने को बताया गया है. 


क्यों बदला आसमान का रंग?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सल्फेट पार्टिकल्स, समुद्री नमक और वॉटर वेपर से बने Aerosol हवा में घूमते हैं. फिर यही सूरज की रोशनी को बिखेरते हैं. जिसकी वजह से आकाश में गुलाबी, बैंगनी और नीले रंग के साथ चमक पैदा होती है. यही कारण है कि अंटार्कटिका में आसमान गुलाबी रंग का दिखाई दिया. 


इंस्टाग्राम से सामने आई तस्वीरें


सोशल मीडिया पर गुलाबी आसमान की वायरल फोटोज़ इंस्टाग्राम हैंडल flyonthewallimages से पोस्ट की गई. बताया गया कि इन तस्वीरों को अंटार्कटिका न्यूजीलैंड के साइंस टेक्नीशियन स्टुअर्ट शॉ ने खींचा है, जिन्हें स्कॉट बेस पर सर्दियों के लिए तैनात किया गया था. स्टुअर्ट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर गुलाबी आसमान की तस्वीरें अपलोड की हैं.


ये भी पढ़ें- Trending: ट्रैफिक में बेवजह हॉर्न बजाने वालों से ऑटो ड्राइवर ने पूछा मजेदार सवाल, आप भी दीजिए जवाब


ये भी पढ़ें- Trending: ट्रेन रद्द होने पर भारतीय रेलवे ने कॉलेज छात्र के लिए बुक की कैब, जानिए क्या है पूरा मामला