Snake Viral Video: सांप (Snake) जहरीले होने के कारण काफी खतरनाक होते हैं. जिसके कारण कोई भी शख्स और बड़े से बड़ा जीव उसका सामना करना ही नहीं चाहता है. सांप के जहर की एक बूंद ही इंसान की जान लेने के लिए काफी होती है. ऐसे में हर किसी को सांपों से दूरी बनाते देखा जाता है. वहीं देखने में छोटे, लेकिन काफी हिम्मत जीव ऐसे भी हैं, जो सांपों को टक्कर देते नजर आते हैं.


नेवले सांप के दुश्मन होते हैं और सांप के साथ आमना-सामना होने पर नेवले अक्सर सांप को अपना निवाला बना लेते हैं. नेवले के अलावा भी कुछ ऐसे जीव पाए जाते हैं जो सांप को कड़ी चुनौती देते देखे जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक सांप को चींटियों की बांबी में घुसते देखा जा रहा है. जिसके बाद चींटी उसे सबक सिखाते नजर आती हैं.






वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप जो खाने की तलाश में चींटियों की बांबी में घुस जाता है. वह अचानक से ही खुद को हजारों चीटियों के बीच पाता है. जहां पर चीटियां एक होकर सांप पर हमला कर देती हैं. इसके बाद सांप को अपनी जान बचानी काफी मुश्किल हो जाती है.


इसके बाद वीडियो (Viral Video) में चीटियां (Ant) लगातार सांप (Snake) के शरीर को काटते देखी जा रही हैं. जहां सांप सिर्फ तड़पने के अलावा कुछ भी नहीं कर पा रहा होता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर एनिमल लवर वगद नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया गया है. जहां इसे देख यूजर्स काफी इमोशनल हो रहे हैं, ऐसी हालत में सांप का वीडियो बनाए जाने के बजाए उसकी मदद करने की बात करते देखे जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Video: चिड़ियाघर में मजे की जिंदगी जी रहा लाल पांडा, वीडियो ने जीते लाखों दिल


तेज रफ्तार ट्रक से टकराया गैंडा, वीडियो देख भड़के लोग, Assam CM ने दी ये प्रतिक्रिया