Trending News in India: आमतौर पर दुनिया में पाए जाने वाला हर जीव अपनी किसी ना किसी स्पेशल क्वालिटी के कारण पहचाने जाते हैं. ऐसे में समय-समय पर सोशल मीडिया पर कुछ खास जीवों के वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख किसी का भी दिमाग चकरा जाता है. फिलहाल ऐसे वीडियो तेजी से वायरल भी होते देखे गए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ चींटियों को एक प्लांटर पॉट के इर्द गिर्द चक्कर लगाते देखा जा सकता है. 


सोशल मीडिया पर इन दिनों चींटियों के एक वीडियो को काफी देखा जा रहा है, जिसे पहली नजर में देखने पर भ्रम की स्थिति पैदा होती देखी जा रही है. दरअसल सामने आए वीडियो में एक प्लांटर पॉट के इर्द गिर्द चींटियों को लगातार गोल चक्कर में घूमते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया पर हर किसी का सिर घूम गया है. चींटियों के लगातार घूमने के कारण प्लांटर पॉट की गर्दन अपने आप ही घूमती लग रही है. जिसके कारण सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी धूम मचा रहा है.






इस वीडियो को अभी तक एक लाख 35 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 8 हजार से ज्यादा ने इसे लाइक किया है. वहीं कई यूजर्स ने इसे चीटिंयों की लाइफस्टाइल का एक हिस्सा बताया है.


इसे भी पढ़ेंः Watch: लड़की ने चेहरे पर मेकअप कर खुद को बनाया शाहरुख़ खान, लेडी शाहरुख़ के दीवाने हुए लोग


दरअसल कुछ यूजर्स का कहना है कि यह एक प्रकार का डेड सर्किल है. एक यूजर ने इसे डेड सर्किल कहते हुए बताया कि इस प्रकार का चीटिंयों का व्यवहार उसने अपनी लाइफ में एक बार और सोशल मीडिया पर कई बार देखा है. फेरोमोन के कारण वे सभी पहली चींटी के पीछे चले जाते हैं और जब उस भारी फेनेमोन के कारण भीड़ हो जाती है तो वे सर्कल को नहीं छोड़ सकते और अंत एक दुखद ही होता है.


इसे भी पढ़ेंः Watch: सलमान खान के गाने पर दूल्हे ने किया एनर्जेटिक डांस, सोशल मीडिया यूजर्स हुए इंप्रेस