Ant Hill Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हंसाने के साथ ही हैरत में डालने वाले वीडियो के अलावा कभी-कभी यूजर्स को कुछ एक्सपेरिमेंटल वीडियो (Experimental video) भी पसंद आते हैं. इन दिनों कुछ ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहे हैं. इन वीडियो में हो रहे एक्सपेरिमेंट को देखने में यूजर्स काफी दिलचस्पी ले रहे हैं.


वायरल हो रही एक ऐसी ही क्लिप में चींटियों को देखा जा रहा है. जो अपने लिए एक घर बनाते देखी जा रही हैं. चीटियां अक्सर जमीन के नीचे अपनी बांबी बनाते देखी जाती हैं. अपने लिए बांबी बनाते समय चीटियां जमीन के नीचे कई लेयर में गुफाओं की एक श्रृंखला का निर्माण करती हैं. इसे देखना किसी रिसर्चर के लिए उसके सपने के सच होने जैसा होता है.






बांबी बनाते नजर आई चीटियां


फिलहाल सोशल मीडिया पर दिख रहे वीडियो में एक कांच की परत के ऊपर मिट्टी की तह देखी जा रही है. इसके बाद वहां काफी चीटियां छोड़ दी जाती हैं, जो तेजी से अपने काम पर लगते हुए मिट्टी को एक छेद से निकालते हुए दूसरी जगह पर लगाते हुए बांबी का निर्माण करती देखी जा रही हैं.


वीडियो को मिले 7 मिलियन व्यूज


इस दौरान चीटियां (Ant) तेजी से अपनी बांबी बनाती हैं और एक के बाद एक कर कई लेयर में सुरंग खोद देती हैं. फिलहाल वायरल (Viral Video) हो रही यह वीडियो यूजर्स के बीच अपनी रोचकता बनाए देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. 


इसे भी पढ़ेंः-


टीवी देख रहा कुत्ता हुआ भ्रम का शिकार, कमरे में जाकर भालू ढूंढने लगा


निंजा मोड में नजर आई बिल्ली, बच्चों को मुंह में फंसाकर लगाई तेजतर्रार छलांग