Video : सड़क पर कंघी बेचने वाले से मिले अनुपम खैर, मिलाया हाथ, वीडियो शेयर कर कहा- 'वह बेहद खुशमिजाज शख्सियत हैं...'
अनुपम खेर ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कंघी बेचने वाले से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अनुपम खेर राजू की खूब तारीफ करते हैं और आखिर में उसे हाथ भी मिलते हैं.
Anupam Kher Viral Video: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अनुपम खेर कहीं जाते हुए कोई न कोई वीडियो शेयर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने इस बार शेयर किया है. जिसमें वह एक कंघी बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर से मुंबई की सड़कों पर मिले हैं. कंघी बेचने वाले इस स्ट्रीट वेंडर से अनुपम खेर की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
अनुपम खेर से मिला कंघी बेचने वाला
भारत में अनुपम खेर काफी जाना पहचाना नाम और चेहरा है. उनकी एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर आए दिन फैंस के बीच अपनी मौजूदगी भी दर्ज कराते रहते हैं. अनुपम खेर किसी भी मामले को लेकर अपनी राय पीछे देने से नहीं हटते. हाल ही में अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कंघी बेचने वाले से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अनुपम खेर इस कंघी बेचने वाले से पहले भी मिल चुके हैं. बातचीत में वह इस बात का जिक्र भी करते हैं. वह उसे कहते हैं 'आपका बर्थडे सबने मनाया पूरी दुनिया ने आपको हैप्पी बर्थडे बोला, आज भी कंघी बेच रहे हो.' इसके बाद कंघी बेचने वाले राजू बताते हैं. वह सालों से कंघी बेच रहे हैं. वीडियो में थोड़ी देर बाद अनुपम अपने असिस्टेंट दत्तू को राजू के पैर छूकर आशीर्वाद लेने को कहते हैं. वीडियो आखिर में अनुपम खेर राजू को कुछ पैसे देते हैं और उससे हाथ मिलाते हैं.
Raju is BACK with a COMB! 🤣 I was fortunate to meet Raju again. The fame he got with the last viral video of his has not affected him a bit. He is the same happy and smiling man. My assistant #Dattu took his blessings on his birthday this time. Raju is really a man who sells… pic.twitter.com/YVbhgVMiov
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 25, 2024
लोग कर रहे हैं कमेंट
अनुपम खेर द्वारा उनके अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट @AnupamPKher से शेर की गई इस वीडियो को अब तक 1.40 लाख लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों को प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है 'वाकई अद्भुत है! राजू का चार्म सबसे अलग है. दत्तू को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! सकारात्मकता फैलाते रहो, राजू!.' एक और यूजर ने लिखा है ' बहुत प्यार भगवान उसका भला करे.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'अरे वह अब तो राजू से मिलना ही पड़ेगा मुंबई चलो और राजू को सपोर्ट करो.'
यह भी पढ़ें: ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन लेकर भागने में नाकाम रहा चोर, लोगों ने पकड़कर कूट दिया, देखें Video