Anupam Kher Viral Video: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन उनके वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल होते हैं. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 2 लाख 37 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है.


बता दें कि अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई अनुपम खेर की दरियादिली को लेकर बात कर रहा है. चलिए अब वीडियो के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.






अनुपम खेर ने की ऑटो में सवारी


इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर मुंबई की सड़कों पर ऑटो की सवारी करते हुए जा रहे हैं. इस दौरान वह ऑटो रिक्शा चालक से भी बात करते दिखाई देते हैं. इतनी ही देर में उनके कुछ दोस्त भी उनको मिलने आ जाते हैं, जो उनसे रोजाना सुबह मुलाकात करते हैं. कुछ बच्चे भी अनुपम खेर से मिलने आते हैं.


वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर बच्चों से मिलकर उन्हें मिठाई भी खिलाते हैं और उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हैं. अनुपम खेर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'ऑटोरिक्शा की सवारी, मेरे मॉर्निग वॉक के फ्रेंड्स, ड्राइवर दूबे जी और मुंबई की सड़कें. पिताजी कहते थे कि दुनिया में सबसे आसान काम है किसी को खुश करना. इस देखें और एन्जॉय करें, जैसे मैंने किया. हैप्पीनेस, जॉय, मन की शांती.'


अनुपम खेर का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आप बॉलीवुड के सबसे बढ़िया हीरा हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'सर आप बहुत दयालु और विनम्र हैं.'


ये भी पढ़ें- Watch: पानी में झूले का मज़ा लेते कछुओं का वीडियो वायरल, आप भी देखिए इनकी क्यूट हरकतें


ये भी पढ़ें- Watch: मालिक का डॉगी के लिए ऐसा प्यार देखकर लोग हो रहे दीवाने, वीडियो हो गया है वायरल