Modern Day Shravan Kumar: हम सबने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी श्रवण कुमार (Shravan Kumar) का नाम जरूर सुना होगा. बताया जाता है कि श्रवण कुमार ने अपने नेत्रहीन माता-पिता (Blind Mother Father) को टोकरियों में बिठाकर तीर्थ यात्रा (Pilgrimage) करवाई थी. उन्हीं से प्रेरण लेकर आज भी एक श्रवण कुमार अपनी नेत्रहीन मां को तीर्थ यात्रा करवा रहा है. बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस शख्स का फोटो ट्वीट किया है.
अनुपम खेर सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन उनके पोस्ट वायरल होते रहते हैं. आज के श्रवण कुमार को दिखाता उनको पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. अनुपम खेर ने इस शख्स का फोटो ट्वीट किया और सहायता करने की बात कही.
क्या कहा अनुपम खेर ने?
अभिनेता अनुपम खेर ने फोटो को ट्वीट किया और लिखा- 'तस्वीर में डिस्क्रिप्शन काफी है और बेहद विनम्र भी! प्रार्थना करो यह सच है. इसलिए, अगर किसी को इस आदमी का ठिकाना मिल जाए, तो कृपया हमें बताएं. अनुपम केयर्स जीवन भर देश में किसी भी तीर्थयात्रा के लिए अपनी मां के साथ अपनी सभी यात्राओं को प्रायोजित करने के लिए सम्मानित होंगे.'
20 साल से चल रही है तीर्थ यात्रा
अनुपम खेर द्वारा ट्वीट की गई फोटो में देखा जा सकता है कि कैलाश ने लंगोटी पहनी हुई है और बांस में बंधे दो टोकरियों को अपने कंधों पर लटकाया हुआ है. एक टोकरी में सामान रखा हुआ है, जबकि कैलाश की मां दूसरी टोकरी में बैठी हुई हैं.
यह कैलाश गिरि ब्रह्मचारी हैं, जिन्हें समकालीन श्रवण कुमार भी कहा जा रहा है. अपनी मां की इच्छाओं को पूरा करने के लिए वह पिछले 20 वर्षों से अपनी 80 वर्षीय नेत्रहीन मां को अपने कंधों पर लेकर घुमा रहे हैं. वे भारत के विभिन्न मंदिरों में जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Viral: स्कूटी पर खड़े होकर लड़की ने की बैक-फ्लिप, लैंडिंग देख छूट जाएगी आपकी हंसी
ये भी पढ़ें- Watch: सांप को छूने जा रही थी ये नादान बिल्ली, अचानक हुआ कुछ ऐसा