Vamika First Photo: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. बता दें कि अपनी बेटी की प्राइवेसी को लेकर दोनों बेहद प्रोटेक्टिव रहे हैं और वे नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की तस्वीर लोगों के सामने आए. दोनों को कई मौकों पर वामिका की फोटो लेने वाले फोटोग्राफर्स को मना करते भी देखा गया है, लेकिन भईया इतने बड़े सेलिब्रिटी बच्चे कैमरे से ज्यादा दिन तक नहीं बच सकते. ऐसा की कुछ भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान केपटाउन में वामिका के साथ हुआ. वामिका ने जैसे ही पापा विराट को चीयर करने के लिए ताली बजाई, कैमरामैन ने तुरंत अपना कैमरा वामिका पर टिका दिया.
पापा को चीयर करते कैमरे में कैद हुईं वामिका
दरअसल, इस मैंच में विराट कोहली ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया, वैसे ही फैमिली स्टैंड्स में ताली बजा रहीं अनुष्का और उनकी बेटी वामिका को कैमरामैन ने कैमरे में कैद कर लिया. यह पहली बार था जब विराट कोहली की बेटी की तस्वीर लोगों के सामने आई है. वामिका की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, हालांकि उनके फैंस इस बात से बेहद नाराज है. विराट-अनुष्का के फैंस का कहना है कि जब दोनों नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की फोटो वायरल हो तो इस तरीके से उनकी फोटो वायरल करना ठीक नहीं है. उनकी मांग है कि सोशल मीडिया से इस फोटो को डिलीट किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Watch: सामने से आ रहीं दो ट्रेनों के बीच में फंसे घोड़े ने कैसे बचाई अपनी जान? वीडियो देखकर थम जाएंगी सांसें
फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं कि लाल रंग की फ्रॉक पहने और दो चोटी किए मुस्कुराती हुई वामिका बेहद क्यूट लग रही हैं. वहीं अनुष्का भी काले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वामिका की फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #ViratKholi #anushka और #Vamika टॉप ट्रेंड कर रहा है और फैंस अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: पहले कभी नहीं खाए होंगे ऐसे रंग बिरंगे समोसे, वीडियो देखकर मुंह में आ जाएगा पानी