Jugaad Viral Video: बड़े शहरों में ज्यादातर लोगों के पास चार पहिया वाहन होना आम बात है. ऐसे में चार पहिया वाहन रखने पर लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या उसके लिए पार्किंग एरिया तलाशने में आती है. वहीं कई बार ऐसा देखा जाता है कि बड़े-बड़े अपार्टमेंट और सोसाइटी में पार्किंग स्पेस नहीं मिलने पर कोई शख्स दूसरे के पार्किंग स्पेस में अपनी कार खड़ी करके चला जाता है. फिलहाल अब इस तरह की समस्या से बचने का एक जबरदस्त जुगाड़ लोगों के पास आ गया है.


दरअसल वर्तमान समय में बड़ें शहरों में सड़क से लेकर बड़े-बड़े अपार्टमेंट के अंदर गाड़ियों का जमावड़ा देखा जाता है. पार्किंग के लिए अक्सर लोग आपस में भिड़ते नजर आते हैं. वहीं ऐसा अक्सर होता ही है कि जब एक शख्स अपने पार्किंग स्पेस से वाहन लेकर ऑफिस या कहीं जाता है तो वापस आने पर उसे वहां पर दूसरी गाड़ी पार्क नजर आती है. ऐसी समस्या से बचने के लिए एक अपार्टमेंट के लोगों ने बेहतरीन जुगाड़ निकाला है.






कार पार्किंग के लिए जुगाड़


इन दिनों ज्यादातर शहरों नें वाहनों को लिए सरकार ने कई नियम बनाए हैं. जिसमें हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स वाली नंबर प्लेट लगाना बेहद जरूरी हो गया है. जिसके कारण कई लोग पुरानी नंबर प्लेट निकाल नई नंबर प्लेट लगा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बेकार पड़ी पुरानी नंबर प्लेट को अपने पार्किंग स्पेस की जगह पर टांग दिया है. जिससे किसी भी शख्स को अपने पार्किंग स्पेस को तलाशने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है.


यूजर्स को भाया वीडियो


फिलहाल सोशल मीडिया पर सभी का ध्या खींच रहे इस जुगाड़ू वीडियो को ज्यादातर यूजर्स ने पसंद किया है. जिसे इंस्टाग्राम पर amar_drayan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 लाख 78 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'इससे पता चलता है कि उन्होंने सोसाइटी में पार्किग स्पॉट भी खरीद रखा है.' दूसरे यूजर का कहना है कि इससे अच्छा फ्लैट नंबर लिख दिया जाता.


यह भी पढ़ेंः हवाबाजी करना लड़की को पड़ा भारी, स्टाइल मारते ही जमीन पर आ गिरी...देखिए वीडियो