Apple CEO Income: इंडियन GDP से अधिक वैल्यू वाले Apple के CEO ने 2021 में कमाए 7.3 अरब रुपये
Apple Market Cap: एपल ने हाल ही में मार्केट कैप के लिहाज से 3 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया. कंपनी की ग्रोथ की चर्चा के बीच लोग ये भी जानना चाहते हैं कि इस कंपनी के CEO की सालाना इनकम कितनी है.
Viral News: पिछले दिनों ही एपल (Apple) 3 ट्रिलियन डॉलर वैल्यू की कंपनी बनी है. कंपनी की इस उपलब्धि की चर्चा हर तरफ हो रही है. जितनी वैल्यू एपल की है, उतनी भारत (India) समेत 198 देशों की जीडीपी (GDP) भी नहीं है. Apple लगातार नई ऊंचाइयां छू रही है. इन सबके बीच लोग ये भी जानना चाहते हैं कि जो कंपनी (Company) इतनी बड़ी है, उसके सीईओ (Apple CEO) की कमाई कितनी होती है. चलिए हम आपको बता रहे हैं इस जायंट कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) की कमाई कितनी है.
2020 की तुलना में 2021 में 7 गुना अधिक आय
रिपोर्ट के मुताबिक, एपल (Apple) के सीईओ (CEO) टिम कुक (Tim Cook) ने साल 2021 में 98.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 7.3 अरब रुपये की कमाई की है. इस पैकेज में बेसिक सैलरी (Basic Salary) के साथ ही अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं. टिम कुक ने साल 2020 में 14 मिलियन डॉलर कमाया था.
ये भी पढ़ें : WhatsApp Features: व्हाट्सऐप से ऐसे बदल सकते हैं अपना UPI पिन, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस
किस मद में मिली कितनी राशि
एपल (Apple) के SEC फाइलिंग के मुताबिक, टिम कुक को 2021 में 3 मिलियन डॉलर की बेसिक सैलरी मिली. इसके अतिरिक्त कंपनी के गोल को प्राप्त करने पर उन्हें बोनस के रूप में 12 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया. स्टॉक अवॉर्ड से उन्होंने सबसे ज्यादा 82.35 मिलियन डॉलर की कमाई की. यही नहीं साल 2021 में उन्हें प्राइवेट जेट, सिक्योरिटी और वैक्सीनेशन जैसी सुविधाओं के लिए 1.39 मिलियन डॉलर का कंपन्सेशन मिला. आपको बता दें कि टिम कुक ने सीईओ का चार्ज 2011 में लिया था.
ये भी पढ़ें : Realme की रिकॉर्ड तोड़ सेल! 3 मिनट में बिक गए सारे फोन, 233 करोड़ की हुई कमाई