Trending News: देश में एक शब्द बहुत चर्चा में रहता है और वो है जिहाद. जिहाद माने होती है जद्दोजहद यानी किसी भी चीज से पार पाने के लिए जद्दोजहद करना. यह एक अरबी लफ्ज है, लेकिन इसका इस्तेमाल इन दिनों सेब से जोड़कर देखा जा रहा है. जी हां, वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि बाजार में ऐसे सेब बेचे जा रहे हैं जिनमें जहरीले इंजेक्शन लगे हुए हैं और व्यापारी उन पर चिट चिपका कर बेच रहे हैं. दावा है कि जिस जगह से सेब खराब है उस जगह पर चिट चिपकाए जा रहे हैं.
क्यों लोग सेब जिहाद का दे रहे नाम
सेब जिहाद को लेकर एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया कि इन सेबों में जहर का इंजेक्शन लगा हुआ है. यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा....यह क्या है? जिहाद का दूसरा रूप? ऐसा लगता है कि उन्होंने किसी तरह का जहर इन सेबों में इंजेक्ट किया गया है और उसे काटकर ढक दिया है. खरीदने से पहले बहुत सावधानी से जांच लें. इस पोस्ट पर दूसरे यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए और अपनी चिंताएं व्यक्त की. एक यूजर ने लिखा...मैंने अब बाजार से फल खरीदना बंद कर दिया है, क्योंकि मुझे शक है कि इनसे जहर फैलाने की साजिश हो रही है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बवाल के बाद हिंदू लड़के को कनाडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा जमीन पर पटकने का ये वीडियो
एक्सपर्ट ने बता दी वजह
हालांकि कुछ यूजर्स इन पोस्ट के विरोध में भी उतरे और उन्होंने कहा कि हर चीज को जिहाद से जोड़कर देखने वाले लोगों की देश में कोई कमी नहीं है. हर चीज में इन्हें जिहाद नजर आता है. लोगों ने कहा कि सेब में ये छोटे छेद किसी इंजेक्शन की वजह से नहीं बल्कि कीड़ों की वजह से है. एक्सपर्ट के अनुसार ये छेद कोडलिंग मॉथ या एप्पल फ्लाई जैसे कीड़ों की वजह से होते हैं. जो सेब के अंदर घुसकर इसका सेवन करते हैं और इन्हें नुकसान पहुंचाते हैं.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबी 4 साल की बच्ची, मां बाप को नहीं लगी भनक, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
यूजर्स ने क्या कहा
पोस्ट को कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे लाखों लोगों ने देखा है. एक यूजर ने लिखा...बाजार में सेब के व्यापार पर भी जिहाद वालो ने कब्जा कर लिया है. एक और यूजर ने लिखा...ये छेद इंजेक्शन का नहीं है बल्कि कीड़ों की वजह से हुआ है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इंसान खाए तो क्या खाए, अपने घरों में उगाओ और दबाकर खाओ.
यह भी पढ़ें: झेलम के युद्ध का ऐसा वर्णन नहीं देखा होगा, छात्र की कॉपी देख नहीं रुकेगी हंसी, देखें वायरल पोस्ट