iPhone Secret: iPhone में छिपी हैं कई ऐसी बातें जिनके बारे में Apple अपने यूजर्स को कभी नहीं देती जानकारी
iPhone Secret: वैसे तो Apple के हर आईफोन में कमाल के कई फीचर्स हैं, जिनकी वजह से लोग इन्हें तवज्जो देते हैं. लेकिन इस फोन में कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनके बारे में कंपनी आपको कभी नहीं बताती है.
iPhone Secret: वैसे तो Apple के हर आईफोन का लोगों के बीच काफी क्रेज है, लेकिन इस साल सितंबर 2021 में लॉन्च हुए iPhone 13 सीरीज फोन (खासकर iPhone 13 और iPhone 13 Pro Max) ने बाजार में अलग ही जगह बनाई है. बहुत अधिक कीमत होने के बाद भी इसकी मार्केट में काफी डिमांड है. इस फोन में कई कमाल के फीचर्स हैं, जिनकी वजह से लोग इसे तवज्जो दे रहे हैं. लेकिन इस फोन में कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनके बारे में कंपनी आपको कभी नहीं बताती. आइए हम आपको बता रहे हैं क्या हैं वो 2 चीजें जो कंपनी आपसे छिपाती है.
1. वॉटर प्रूफ का जितना दावा, उतना सही नहीं
ऐप्पल दावा करती है कि उसके iPhone 13 Pro Max में वॉटर रेजिस्टेंट फीचर है और यह IP 68 रेजिस्टेंट के साथ आता है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सभी IP रेटेड फोन एक जैसे बनाए जाते हैं. उदाहरण के लिए Note 10 Plus में भी IP 68 वॉटर रेजिस्टेंट का दावा किया जाता है. यह कंपनी कहती है कि उसका फोन 1 से डेढ़ मीटर पानी में आधे घंटे तक रह सकता है. वहीं इसी रेजिस्टेंट के साथ आईफोन 6 मीटर तक फोन के आधे घंटे तक रहने पर भी खराब न होने का दावा करती है. ऐसे में कंपनी के इस दावे पर सवाल खड़े होते हैं.
2. सेफायर क्रिस्टल कवरिंग का दावा, लेकिन हकीकत कुछ और
कंपनी दावा करती है कि आईफोन 13 प्रो मैक्स के कैमरे को सेफायर क्रिस्टल कवरिंग का लेयर दिया गया है ताकि इसमें स्क्रैच न आए. पर इस दावे में पूरी तरह सच्चाई नहीं है. कंपनी इसे छिपाती है. दरअसल यह प्योर सेफायर क्रिस्टल नहीं है. आप कई बार स्क्रेच करेंगे तो कैमरे पर निशान बन जाता है.
3. कार्बन न्यूट्रल होने की बात में भी अंतर
कंपनी दावा करती है कि सभी ऐप्पल स्टोर डेटा सेंटर और ऑपरेशन फैसिलिटी कार्बन न्यूट्रल हैं, पर कंपनी अपनी आय का 2-3 प्रतिशत हिस्सा ही एनवायरनमेंट प्रोजेक्ट पर खर्च करती है.
ये भी पढ़ें
Tea to Stop Accident : कोलकाता पुलिस बोलेगी चाय-चाय-चाय, ताकि रोड एक्सिडेंट न हो पाए
Angry Elephant Video: गुस्साए हाथी ने जंगल सफारी कर रहे ट्रेनी गाइडों पर किया हमला, देखें वीडियो