एपल स्टोर में मची ऐसी लूट...किसी के हाथ आए दो तो किसी ने उड़ा दिए पांच iPhone-15, देखें वीडियो
Apple Store Looted In US: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग एक साथ एपल स्टोर में घुसते हैं और उसके बाद जो हाथ लगता है वो लूटकर चले जाते हैं.

Apple Store Looted In US: आईफोन का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. हर साल लोग इसके नए मॉडल का बेसब्री से इंतजार करते हैं और लॉन्च होते ही इसे खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं. हाल ही में आईफोन-15 लॉन्च हुआ है. जिसे खरीदने को लेकर लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. एपल स्टोर और मॉल में लंबी कतारे लगी हैं, वहीं कई जगह इसे पाने के लिए जमकर हंगामा भी हो रहा है. अब अमेरिका से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एपल स्टोर को लोग लूटते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फोन और लैपटॉप उठाकर भागने लगे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो अमेरिका के फिलाडेल्फिया का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग एक साथ एक एपल स्टोर में घुस जाते हैं, इसके बाद लूटपाट शुरू हो जाती है. एपल स्टोर में रखे गए फोन्स को लोग उठाकर भागने लगते हैं. इन सभी लोगों ने अपने चेहरे को मास्क के जरिए छुपाया है. मास्क लगे इन लोगों में से हर किसी ने कम से कम चार से पांच आईफोन चुराए.
इस पूरी घटना का बाहर से कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन लूटकर बाहर आए लोग कैमरे के सामने दिखा रहे हैं कि वो कितने फोन लूटकर स्टोर से बाहर आए हैं. इस दौरान लोगों ने एपल स्टोर में रखे लैपटॉप भी उठा लिए. लूटपाट का ये खेल काफी देर तक चलता रहा.
Apple store being looted in Philadelphia , US
— Yash (@Yashfacts28) September 27, 2023
Why these visuals are never globally reported? pic.twitter.com/YukAX9yiiJ
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग अमेरिका जैसे देश में इस तरह की घटना पर हैरानी जता रहे हैं. वहीं कुछ लोग चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि जब दिनभर लाइन में लगने के बाद आईफोन नहीं मिल रहा है तो बेचारे लोग क्या ही करते...
हालांकि ये पहला वीडियो नहीं है जब आईफोन को लेकर ऐसी घटनाएं सामने आई हों, इससे पहले भी एपल स्टोर में लड़ाई और धक्कामुक्की के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

