Apple Store Robbery Video: सोशल मीडिया पर चोरी से जुड़े हुए वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी देखा जाता है. इंटरनेट पर ऐसी वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल होती हैं. हाल ही के दिनों में ऐसा ही एक चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां चोरों ने APPLE स्टोर में जाकर चोरी को अंजाम दिया.
क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो ऑकलैंड का बताया जा रहा है. एप्पल (APPLE) स्टोर में चोरी कि घटना का ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग का कपड़ा पहना शख्स धड़ा धड़ डिस्प्ले में लगे फोन को चुराते हुए आपने पैंट में डालता हुआ दिख रहा है. चोरी के दौरान इस स्टोर में चोर के आसपास कई लोग नजर आ रहे हैं. लेकिन कोई भी इसे रोकने के लिए आगे बढ़ता नजर नहीं आ रहा है. स्टोर में मौजूद लोग खड़े होकर पूरी वारदात को होते देख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमरिवील पुलिस विभाग ने पुष्टि की है कि चोरी का ये वीडियो एमरिवील एप्पल (Apple) स्टोर का है.
चोरों ने स्टोर से उड़ाए 40 फोन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि चोर धड़ाधड़ शोकेस में लगे फोन को निकालकर अपनी पैंट के अंदर रख रहा है. बड़ी तेजी से ये एक-एक कर डिस्प्ले में लगे फोन को चुराता है और फिर बाहर निकलकर ग्रे रंग कि गाड़ी में बैठकर भाग जाता है. बताया जा रहा है कि चोर ने स्टोर से तकरीबन 40 आई-फोन चोरी किए हैं. हालांकि हैरान करने वाली बात ये है कि स्टोर ठीक बाहर पुलिस कि गाड़ी खड़ी है.
पुलिस ने दी सफाई
स्टोर के सामने खड़ी गाड़ी पर सफाई देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस ने इलाके के कई जगहों पर गेस्ट कार खड़ी की है. ऐसा उन्होंने अपराधियों में भय पैदा करने के लिए किया है. उस वक्त स्टोर के सामने खड़ी गाड़ी में कोई पुलिस वाला मौजूद नहीं था.
वीडियो लोगों ने किया कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @pmwtv ने शेयर कर कैप्शन में लिखा-'Man took over 40 iPhones from Apple Store in Oakland, all by himself in broad daylight.' वीडियो देख एक यूजर ने लिखा-किसी ने उसे रोका क्यों नहीं? खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 41 लाख लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: BSEB 2024: परीक्षा में नकल करता पकड़ा गया छात्र... बोला "छोड़ दीजिए मैडम', पैर पकड़कर मांगी माफी