2500 Years Old Coffin Video: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर साल 2020 का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे लोगों के सामने हजारों साल पुराने ताबूत (Ancient Coffin) को खोला जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहे प्राचीन ताबूत को इजिप्ट में दर्शकों के सामने पुरातत्वविदों ने खोला है. 


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 के शुरुआती महीनों में साककारा में 59 सीलबंद ताबूत मिले थे. इन्हीं में से एक को पुरातत्वविदों (Archaeologists) ने खोला है. इस ताबूत को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.






आप वायरल वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि ताबूत के खुलते ही लोग इसकी तस्वीरें और वीडियो लेने लगे. मिली जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहे वीडियो में जिस ताबूत को खोला जा गया, वो 2500 साल पुराना है. इसे पहली बार खोला गया. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को ट्विटर पर Tansu YEGEN नाम के यूजर ने पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मिस्र में पुरातत्वविदों ने 2,500 साल पहले बंद किए गए प्राचीन ताबूत को 2020 में खोला...' इस वीडियो को 10 अगस्त को पोस्ट किया गया, जिसे अभी तक 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. 63 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.


कुछ दिन पहले भी मिले थे प्राचीन ताबूत


गौरतलब है कि बीते जून में काहिरा (Cairo) के पास काम कर रहे पुरातत्वविदों को करीब 2500 साल पुराने मिस्र के सैकड़ों प्राचीन ताबूत (Egyptian coffins) और देवी-देवताओं की कांसे की मूर्तियां मिली थी. ताबूतों में ममी (Mummies) और बाकी सामान सुरक्षित हैं. 


ये भी पढ़ें- Stunt Video: पहाड़ के विशालकाय पत्थर पर साइकिल चढ़ा रहा था स्टंटबाज़, अचानक बिगड़ा बैलेंस और...


ये भी पढ़ें- Shocking Video: कुल्हाड़ी से लकड़ी काटना इस महिला को पड़ा भारी, सीधे पर मुंह पर लगी चोट