Fish Viral Video: हम सभी ने नदी (River) और तालाब (Pond) किनारे लोगों को जाल लगाकर मछली (Fishing) का शिकार करते देखा ही है, लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा है की पानी के अंदर रहने वाली यह मछलियां क्या खाती होंगी. फिलहाल बता दें कि जहां कुछ बड़ी मछलियां दूसरी छोटी मछलियों को अपना शिकार बनाती हैं. वहीं कुछ मछलियां पानी में मौजूद अन्य छोटे जीवों को खाती हैं.


फिलहाल इन सभी के बीच एक ऐसी भी खास मछली है, जो अपने खाने के लिए निशाना लगाकर शिकार करते नजर आती है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक मछली का वीडियो सामने आया है. इसमें एक मछली को देखा जा रहा है, जो की पानी के अंदर से अपने शिकार पर निशाना साधती दिख रही है.






मुंह से निकालती है पानी की धार


निशाना लगाने की खास खूबी के कारण इस मछली को आर्चर फिश नाम दिया गया है. वीडियो में मछली पानी के बाहर पेड़ की डाल पर दिख रहे एक कीड़े को अपना शिकार बनाने के लिए उस पर निशाना साधती है और फिर एक अपने मुंह से जोरदार पानी की धार को बाहर छोड़ती है. मछली का निशाना इतना सटीक रहता है कि पानी की धार टकराते ही कीड़े को नीचे गिरा देती है.


निशाना लगाकर शिकार करती मछली


पानी में गिरने के बाद कीड़े को आर्चर फिश (Archer Fish) बड़ी ही आसानी से अपना शिकार बना लेती है. फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर नेचर इज मेटल नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 29 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स आर्चर फिश के फैन बनते जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: किस्मत कभी भी पलट सकती है, बर्तन धोते-धोते बन गया शेफ


Viral Video: बच्चे का ये क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप